नई दिल्ली, भाषा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा दिए गए विवादित बयान पर सियासत तेज हो गई है। तमाम विपक्षी दलों ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर अपना विरोध जताया है। वहीं, उनके बयान को लेकर विपक्षियों के हंगामे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी निंदा की है। राजनाथ सिंह ने कहा, नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने की बात तो दूर हम उन्हें देशभक्त मानने की सोच की ही निंदा करते हैं। महात्मा गांधी हम लोगों के आदर्श हैं। वे पहले भी हमारे मार्गदर्शक थे और भविष्य में भी मार्गदर्शक रहेंगे। उनकी विचारधारा उस समय भी प्रासंगिक थी, आज भी है और आगे भी रहेगी।
बतादें कि गुरुवार को सदन की कार्यवाही आरंभ होने के बाद सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रज्ञा के विवादित बयान का मुद्दा उठाया और कहा कि यह सदन इस तरह के बयानों की अनुमति कैसे दे सकता है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि टिप्पणी को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है और ऐसी स्थिति में इस पर सदन के भीतर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है।
बीजेपी ने की प्रज्ञा के खिलाफ कार्रवाई
प्रज्ञा के बयान के बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। बीजेपी ने प्रज्ञा के बयान की निंदा की है साथ ही उन्हें रक्षा मामलों की परामर्श समिति से भी हटा दिया गया है। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी लोकसभा सांसद प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी की निंदा करती है, पार्टी ऐसे बयानों का कभी समर्थन नहीं करती।
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देश भक्त बताया था, तब प्रधानमंत्री मोदी ने नाराजगी जताई थी, साथ ही कहा था कि, 'वे ठाकुर को कभी माफ नहीं कर सकते।'