लखनऊ, एबीपी गंगा। 2014 में जब केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी तो उसमें राजनाथ सिंह की भूमिका अहम थी। अब मौका 2019 का है और देश में चुनावी समर शुरू हो चुका है। सरकार ने जनता के बीच किस तरह से काम किया है, क्या चुनौतियां सामने आई हैं और आगे का रोडमैप क्या होगा, ये वो सवाल हैं जिनके जवाब हर देशवासी जानना चाहता है। देश में मैजूदा सियासी मुद्दों से लेकर राष्ट्रवाद, पुलवामा आतंकी हमला, बालाकोट एयर स्ट्राइक, कश्मीर समस्या जैसे तमाम मसलों पर केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एबीपी गंगा के संपादक राजकिशोर साथ खास बातचीत की है।


जम्मू-कश्मीर और अनुच्छेद 370 को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि जब महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला सरीखे नेता अलग प्रधानमंत्री की बात करते हैं तो 370 और 35 ए हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है। इतना ही नहीं आंतरिक सुरक्षा और जम्मू कश्मीर में जवानों की शहादत को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि ये चिंता का विषय है लेकिन सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराने में जो बड़ी सफलता पाई है, उसे भी देखना चाहिए। प्रियंका गांधी की राजनीति में एंट्री को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ी बात कही है।


दोपहर एक बजे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह EXCLUSIVE इंटरव्यू  देखिए सिर्फ एबीपी गंगा पर।