लखनऊ में जेट एयरवेज के कर्मचारियों से मिले गृहमंत्री, चुनाव बाद मामले को हल करने का दिया आश्वासन
आज जेट एयरवेज के कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने भी राजनाथ सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।
लखनऊ, एबीपी गंगा। केंद्रीय गृहमंत्री और लखनऊ से बीजेपी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में अलग-अलग समाज और संगठन के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान कई संगठनों ने चुनाव में राजनाथ सिंह को अपना समर्थन देने का एलान किया। वहीं, आज जेट एयरवेज के कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने भी राजनाथ सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।
जेट एयरवेज के कर्मचारियों का कहना है कि उन लोगों को पिछले चार महीने से सैलरी नहीं मिली है और परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है। बच्चों की स्कूल फीस भी जमा नहीं कर पा रहे हैं और ऐसे में सरकार को मदद करनी चाहिए। इन कर्मचारियों का साफ कहना है कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि चुनाव के बाद वो इस मामले को देखेंगे।
बता दें कि वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज के अचानक परिचालन बंद करने से हजारों कर्मचारियों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। इस बीच मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों की मुश्किलों को कम करने के लिए जेट के स्लॉट को अन्य कंपनियों को आवंटित करने का फैसला किया गया है।