Rajnath Singh या Sarwar Malik, कौन है ज्यादा अमीर? चुनावी हलफनामे से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Rajnath Singh-Sarwar Malik Net Worth: लखनऊ सीट से BJP प्रत्याशी राजनाथ सिंह और BSP प्रत्याशी सरवर मलिक ने नामांकन दाखिल कर दिया है. दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है.
Rajnath Singh Total Net Worth News: यूपी की सबसे हॉट सीटों में से एक लखनऊ सीट से बीजेपी ने तीसरी बार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टिकट दिया है तो वहीं बसपा ने सरवर मलिक को मैदान में उतारा है. सोमवार (19 अप्रैल) को बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ ने नामांकन दाख़िल किया था तो वहीं मंगलवार (30 अप्रैल) को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सरवर मलिक ने लखनऊ सीट से नामांकन किया है.
सरवर अपने सहयोगियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन किया. बीजेपी और सपा प्रत्याशियों ने नामांकन के दौरान चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. दोनों प्रत्याशियों ने तीसरे चरण में होने वाले मतदान से पहले अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. हलफनामे के मुताबिक़ राजनाथ सिंह के पास करोड़ों की संपत्ति है. तो वहीं सरवर मलिक के पास करीब 23 करोड़ 70 लाख की संपत्ति है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास कितनी है संपत्ति?
लखनऊ सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को अपनी कुल संपत्ति का ब्योरा दिया है. उनके दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनके पास कैश करीब 75,000 रुपये, जबकि उनकी पत्नी के पास 45,000 रुपये कैश हैं. राजनाथ के दिल्ली और लखनऊ के अलग-अलग बैंक में कुल 3 करोड़ 11 लाख 32 हजार 962 रुपये जमा हैं. उनकी पत्नी के बैंक में 90 लाख 71 हजार 74 रुपये जमा हैं. उन्होंने किसी भी शेयर मार्केट या बॉन्ड में कोई भी पैसा नहीं लगाया है. उनकी तरफ से कोई भी सेविंग स्कीम में भी कोई निवेश नहीं किया गया है.
राजनाथ सिंह की पत्नी ने पोस्ट ऑफिस अकाउंट में 6.51 लाख रुपये लगाया है. राजनाथ सिंह के पास 60 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 4.20 लाख है. वहीं उनके पास 4 लाख रुपये की कीमत के कई कीमती जेवरात भी हैं. उनकी पत्नी के पास 750 ग्राम सोना है, जिसकी मौजूदा कीमत 52,50,000 रुपये है. वहीं इनके पास चांदी 12.5 किलोग्राम है. जिसकी कीमत 9,37,500 रुपये है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पास 32 बोर की एक रिवॉल्वर है. इसका कुल मूल्य करीब 10,000 रुपये है. उनके पास दो नाली बंदूक भी है. इसकी कीमत करीब 10,000 रुपये है. राजनाथ सिंह के पास कुल अचल संपत्ति की कीमत करीब 3.34 लाख रुपये की है.
कितनी है सरवर मलिक की कुल संपत्ति?
दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी सरवर मलिक ने हलफनामे में बताया कि उनके और परिवार के पास क्या-क्या है. हलफनामे के मुताबिक सरवल मलिक के पास कुल संपत्ति करोड़ों में है. चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, सरवर मलिक के पास कुल नकदी 20000 रुपये है, जबकि पत्नी के पास 10,000 रुपये का कैश है. सरवर मलिक के लखनऊ के अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में कुल 19 लाख 25 हजार 722 रुपये है. वहीं, उनकी पत्नी के बैंक अकाउंट्स में 1231 रुपये हैं.
सरवर मलिक के पास महिंद्रा सूप्रो मिनी ट्रक (कुल संख्या 2), जिसकी क़ीमत 3 लाख 68 हजार 69 रुपये हैं. उनके पास एक फॉरचयूनर कार है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख 67 हजार रुपये हैं. हलफनामे के मुताबिक उनकी पत्नी के पास कोई कार नहीं है. सरवर मलिक के पास 153.500 ग्राम सोना है, जिसकी क़ीमत 10लाख 61 हजार 452 रुपये बताई गई है. उनकी पत्नी के पास 210.150 ग्राम को गोल्ड है, जिसकी क़ीमत 14 लाख 53 हजार 187 रुपये बताई गई है.
सरवर मलिक की अचल संपत्ति?
सरवर मलिक के पास एक बोर पिस्टल है, जिसकी क़ीमत 65000 रुपये है. इस तरह इनके पास कुल चल संपत्ति 15 करोड़ 29 लाख 3 हजार 92 रुपये की है. तो वहीं उनकी पत्नी के पास कुल चल संपत्ति 14 लाख 94 हजार 418 रुपये है. इस तरह दोनों की चल संपत्ति को मिलाकर उनके पास 16 करोड़ 78 लाख 7 हजार 510 रुपये है. सरवर मलिक के पास 23 करोड़ 70 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. तो वहीं उनकी पत्नी के पास 52 लाख 50 हजार रुपये की अचल संपत्ति है.