नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में हाल ही में लव जिहाद कानून लाया गया है. इस कानून के तहत योगी सरकार धर्म परिवर्तन के खिलाफ कदम उठा रही है. नए कानून के तहत उत्तर प्रदेश में कई केस दर्ज किए जा चुके हैं और 50 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लव जिहाद कानून को लेकर कहना है कि वो शादी के लिए धर्मांतरण का समर्थन नहीं करते हैं.
एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं पूछना चाहता हूं कि आखिरी धर्मांतरण की जरूरत क्यों है. बड़े पैमाने पर हो रही यह प्रक्रिया रुकनी चाहिए. जहां तक मैं जानता हूं, मुस्लिम धर्म के लोग दूसरे धर्म के लोगों से शादी नहीं कर सकते हैं. मैं निजी तौर पर शादी के लिए धर्मांतरण का समर्थन नहीं करता हूं.'
दरअसल, राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश सरकार के जरिए लाए गए लव जिहाद कानून के गलत इस्तेमाल को लेकर बोल रहे थे. वहीं राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि जबरदस्ती धर्म बदलवाकर शादी करने और सामान्य शादी में फर्क होता है.
जबरदस्ती धर्म परिवर्तन
राजनाथ सिंह ने कहा, 'ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि धर्म परिवर्तन जबरदस्ती या लालच देकर करवाया जाता है. सामान्य शादी और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर शादी करने में फर्क है. मेरा मानना है कि सरकार ने कानून सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर बनाया है.' राजनाथ सिंह ने कहा कि सच्चा हिंदू इस तरह का भेदभाव नहीं करेगा.
राजनाथ सिंह ने कहा, 'मेरा मानना है कि एक सच्चा हिंदू जाति, धर्म और संप्रदायों के आधार पर भेदभाव नहीं करेगा. हमारे धार्मिक शास्त्र इसकी इजाजत नहीं देते हैं. भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है. किसी भी देश ने ऐसा नहीं किया है.'
यह भी पढ़ें:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- चीन के साथ बातचीत का अभी तक कोई हल नहीं, यथास्थिति बरकार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- कोई ‘मां का लाल’ किसानों से उनकी जमीन नहीं छीन सकता