नई दिल्ली, एबीपी गंगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार बड़ा बयान दिया है। ये पाकिस्तान की चिंता को और बढ़ानेवाला है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान से तबतक बात नहीं होगी जबतक वह आतंकियों को बढ़ावा देना बंद नहीं करेगा। साथ ही राजनाथ ने कहा है कि अब पाकिस्तान से जब भी बातचीत होगी तो सिर्फ पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) पर होगी। इस बयान के बाद कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि भारत पीओके को लेकर कोई बड़ा फैसला कर सकता है। यही नहीं रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "अनुच्छेद 370 हटने से पाकिस्तान पतला हो गया है। पाकिस्तान पूरी दुनिया में जाकर रो रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाक पीएम को भगा दिया।"


राजनाथ सिंह ने ये बयान हरियाणा के पंचकुला में एक रैली के दौरान दिया। गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। आज राजनात भी इसमें शामिल हुये। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "लोग कहते थे कि अनुच्छेद 370 को कोई छू भी नहीं पाएगा और अगर भारतीय जनता पार्टी ने ऐसा किया तो कभी सत्ता में नहीं आ पाएगी। हमने इसे खत्म कर दिया।

इससे पहले भी राजनाथ सिंह ने पोखरण में महत्वपूर्ण बयान दिया था। उन्होंने भारत की न्यूक्लियर पॉलिसी के बारे में कहा था कि हमारा सिद्धांत शुरू से ही 'नो फर्स्ट यूज' का है। राजनाथ ने कहा कि हम इसके लिये प्रतिबद्ध हैं लेकिन भविष्य में क्या होगा ये परिस्थितियों पर निर्भर होगा।