नई दिल्ली, भाषा। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पशु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या के बाद पूरे देश की जनता में उबाल है। साथ ही तमाम राजनेताओं ने भी इस घटना की घोर निंदा की है। ऐसी ही क्रूर घटनाओं को लेकर देश की संसद में दोषियों के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग हो रही है। इस संबंध में देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने सदन में शून्यकाल के दौरान अहम टिप्पणी की। राजनाथ ने कहा कि अगर इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सदन में कठोर कानून बनाने पर सहमति बनेगी तो सरकार इसके लिए तैयार है।
राजनाथ सिंह ने चर्चा के दौरान कहा, 'इससे अधिक अमानवीय कृत्य नहीं हो सकता है। सभी शर्मसार और आहत हैं। निर्भया कांड के बाद इसी सदन में कठोर कानून बना था लेकिन उसके बाद भी इस तरह के जघन्य अपराध हो रहे हैं। सरकार सदन में चर्चा के लिए तैयार है और ऐसे अपराधियों को कठोरतम सजा देने पर सदन में जो सहमति बनती है, उसके आधार पर सरकार प्रावधान लाने को तैयार है।'
राजनाथ ने आगे कहा कि सभी सदस्यों की राय के बाद जो कठोर कानून बनाने पर सहमति होगी, हम उसके लिए तैयार हैं। बतादें कि इससे पहले कांग्रेस, बीजेपी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, वाईएसआरसीपी, बसपा और द्रमुक समेत विभिन्न दलों के सदस्यों ने हैदराबाद में पिछले सप्ताह एक महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना की निंदा की और ऐसे मामलों में दोषियों को जल्द से जल्द कठोरतम सजा देने की मांग की।