लखनऊ. केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान कई दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे हैं. इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों से सरकार के साथ बातचीत की अपील की है. लखनऊ में बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति के बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ बातचीत के लिए हमेशा तैयार है. उन्होंने कहा कि बातचीत से ही समस्या का समाधान निकाला जा सकता है. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "बीजेपी का संकल्प किसानों की आय को दोगुना करने का है, किसी भी स्थिति में एमएसपी समाप्त नहीं होगा.”


"संशोधन के लिए तैयार सरकार"
उन्होंने आगे कहा कि हम सभी किसानों के परिवार से हैं. हम कृषि कानूनों में संशोधन और समाधान के लिए तैयार हैं. जो भी कृषि हित में आवश्यक होगा वो करेंगे.


"यूपी में बीजेपी पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें जीतेगी"
इसके अलावा राजनाथ ने आगामी विधानसबा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा भी किया. उन्होंने दावा किया कि साल 2022 में होने वाले चुनाव में बीजेपी 2017 के मुकाबले ज्यादा सीटें जीतेगी. बता दें कि यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 312 सीटें मिली थी.





"बीजेपी सत्ता हासिल करने वाले कार्यकर्ताओं का झुंड नहीं"
राजनाथ ने कहा कि बीजेपी में सबसे ताकतवर पन्‍ना प्रमुख हैं. आप समीक्षा करेंगे तो पाएंगे तो यह सिर्फ सत्ता हासिल करने वाले कार्यकर्ताओं का झुंड ही नहीं बल्कि एक जीवंत पार्टी है, जिसका एक राजनीतिक दर्शन है. उन्होंने कहा, "आप सीना ठोंक कर कह सकते हैं कि दार्शनिक अवधारणा लेकर बीजेपी आगे बढ़ी है. सभी दलों का विभाजन हुआ, लेकिन आज तक बीजेपी का एक बार भी विभाजन नहीं हुआ है."


ये भी पढ़ें:



UP: प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राजनाथ सिंह बोले- बीजेपी में देर हो सकती है, अंधेर नहीं


BJP सांसद रवि किशन का ममता बनर्जी पर शायराना तंज, पूछा- 24 घंटे में कैसे कट गया प्लास्टर