UP News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के विजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मिशन के अनुरूप उत्तर प्रदेश का विकास किया जा रहा है. रक्षामंत्री अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ (Lucknow) के आईआईएम रोड स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में आयोजित 3,300 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.


राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विजन’ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘मिशन’ के अनुरूप उत्तर प्रदेश का विकास किया जा रहा है. सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन (एक हजार अरब) अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है जो निकट भविष्य में पूरा होकर रहेगा. रक्षामंत्री ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में सात एक्सप्रेस वे का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे संचालित किए जा रहे हैं.


UP Politics: सुभासपा-NDA गठबंधन के बाद मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी का क्या होगा? ओम प्रकाश राजभर ने दिया ये जवाब


तीसरी सबसे बड़ी बन जाएगी अर्थव्यवस्था
रक्षामंत्री ने कहा कि दुनिया की जानी-मानी वित्तीय फर्म मार्गन स्टेनले ने भारत को लेकर यह विश्वास व्यक्त किया है कि चार वर्षों में यानी 2027 तक भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. उन्होंने कहा कि लखनऊ को विश्व स्तरीय नगर बनाने के लिए यहां पर वैसा ही मूलभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है.


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर, केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री वीके सिंह, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद, समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरुण और अन्य नेता मौजूद थे.


इस कार्यक्रम में तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, "लखनऊ में आज एक साथ कई विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया. इसके लिए समस्त लखनऊवासियों को हार्दिक बधाई. इन प्रोजेक्ट्स से जनता को जाम से निजात मिलने के साथ-साथ बड़ी राहत प्राप्त होगी. आधारभूत संरचना के विकास की दृष्टि से देश-प्रदेश में एक बड़ी क्रांति आई है."