राजनाथ सिंह के विधायक बेटे पंकज सिंह कोरोना वायरस से हुए संक्रमित
नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के विधायक बेटे पंकज सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पंकज सिंह ने कहा, ''कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं.''
उन्होंने कहा, ''मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.''
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Pankaj Singh (@PankajSinghBJP) September 1, 2020
बता दें कि मंगलवार शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 5571 लोग संक्रमित हुए हैं. प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से 3,542 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में इस वक्त 55,538 कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन खत्म, सिर्फ रविवार को रहेगी पूर्ण तालाबंदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

