UP Election: अखिलेश यादव की 'लाल पोटली' पर राजनाथ सिंह का तंज, बताया क्यों सपा नेता ने इसे हाथों में उठाया
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव का सियासी पारा और भी ज्यादा हाई होता जा रहा है. गुरुवार को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अखिलेश की लाल पोटली पर भी तंज कसा.
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव का सियासी पारा हर दिन के साथ और भी ज्यादा हाई होता जा रहा है. गुरुवार को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात विधानसभा सीट के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी उम्मीवार देवेन्द्र नागपाल को जिताने की अपील की और अखिलेश को आड़े हाथों लिया. उन्होंने अखिलेश की लाल पोटली पर भी तंज कसा और बताया कि आखिर क्यों वो अपने साथ इस पोटली को लेकर घूम रहे हैं.
राजनाथ ने बीजेपी के लिए मांगे वोट
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नौगांवा सादात सीट के जबदा गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा मौसम का सीना चीरकर मैं आपके बीच देवेंद्र नागपाल को विधायक बनाने की अपील करने आया हूं. सपा-बसपा कांग्रेस के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप है लेकिन बीजेपी का कोई मंत्री दागी नही है. राजनाथ सिंह ने पूर्व पीएम राजीव गांधी का नाम लेकर कहा कि उन्होंने एक बार सीधे कहा था कि एक रुपया भेजता हूं तो 15 पैसे ही लगते हैं. लेकिन हमने यहां सिस्टम और व्यवस्था में बदलाव किया गया और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया.
कानून व्यवस्था को किया दुरुस्त
राजनाथ सिंह ने कहा कि उनकी सरकार में गुंडे बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं, लेकिन हमारी सरकार ने यहां की कानून व्यवस्था के हालात दुरुस्त किए हैं. गुंडे बदमाशों ने थाने में जाकर सरेंडर किया. हमारी करनी और कथनी में अंतर नहीं. हमारी सरकार में सपा-बसपा से ज्यादा गेहूं और धान की खरीद हुई. हमने गांव गरीब किसान महिलाओ का सम्मान का पूरा ध्यान रखा है. हमने हर राज्य को धन आवंटित किया जिसकी वजह से विकास के पंख लगे हैं.
'लाल पोटली' पर राजनाथ का तंज
इसके बाद राजनाथ सिंह ने अखिलेश यादव की लाल पोटली पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि सपा आजकल लाल पोटली हाथ में लेकर घूम रही है क्योंकि वो डूबने जा रहे हैं इसलिए लाल पोटली हाथ में ले ली है. इसके साथ ही उन्होने केन्द्र सरकार की नीतियों का भी बखान किया और पीएम सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला गैस योजना और पीएम आवास योजनाओं का जिक्र किया.