UP Politics: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत (Rajnikanth) की मुलाकात पर उत्तर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. 'जेलर' फिल्म का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचने पर रजनीकांत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पांव छूकर आशीर्वाद लिया था. सुपरस्टार का पांव छूना उत्तर प्रदेश में सियासी मुद्दा बन गया. रजनीकांत बद्रीनाथ का दर्शन करने के बाद शुक्रवार को सीधा लखनऊ पहुंचे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुके देकर रजनीकांत का स्वागत किया. आदर-सत्कार के साथ मुख्यमंत्री योगी सुपरस्टार को घर में ले गए. दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई.
रजनीकांत ने छुए मुख्यमंत्री योगी के पांव
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रजनीकांत मुख्यमंत्री योगी का पांव छूते नजर आए थे. पांव छूने के सवाल पर समाजवादी पार्टी ने रजनीकांत का निजी मामला बताया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने रजनीकांत को नीचा दिखाने की कोशिश की है. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी के लोगों को खुश होना चाहिए कि उनके नेता का सम्मान हुआ है. लेकिन सम्मान की आड़ में बीजेपी सियासी फायदा लेने की कोशिश करती है.
सपा ने BJP पर लगा दिया गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि सम्मान के अलावा अपमान में भी बीजेपी नेता फायदा ढूंढ लेते हैं. बता दें कि शनिवार की सुबह रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी. दोपहर को 'जेलर' फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे थे. शाम को रजनीकांत ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी का पांव छूकर आशीर्वाद लिया. दूसरे दिन रविवार को अदाकारी की बदौलत लोगों के दिलों पर राज करने वाले रजनीकांत ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की. अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद सुपरस्टार रजनीकांत विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया से भी लखनऊ में मिले.