Rajaouri Encounter News: जम्मू और कश्मीर स्थित राजौरी में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए सैनिकों में से एक सचिन लौर की शहादत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख प्रकट किया है. इस बाबत सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम योगी ने लिखा-  राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए जनपद अलीगढ़ निवासी पैरा कमांडो श्री सचिन लौर जी को विनम्र श्रद्धांजलि. संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. इस दुःखद घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं.प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!


इससे पहले सीएम ने ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद आगरा निवासी सेना के कैप्टन श्री शुभम गुप्ता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.



शुभम गुप्ता के परिजनों को मुआवजा
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. साथ ही, शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री शुभम गुप्ता जी के नाम पर करने की भी घोषणा की है.


UP Politics: यूपी में लोकसभा से पहले राज्यसभा के लिए होगी बीजेपी-सपा की जंग! इतनी सीटों पर होगा मुकाबला



मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है. प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी.


राजौरी में आतंकियों से मुकाबला करते हुए अपनी जान न्योछावर करने वाले कर्नाटक के मंगलोर के निवासी कैप्टन एम वी प्रांजल (63 राष्ट्रीय राइफल्स), उत्तर प्रदेश के आगरा के निवासी कैप्टन शुभम गुप्ता (9 पैरा), जम्मू-कश्मीर के पुंछ के निवासी हवलदार अब्दुल माजिद, उत्तराखंड के नैनीताल रहने वाले लांस नायक संजय बिष्ट और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के पैराट्रूपर सचिन लौर हैं.



खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply