मुश्किल में पड़ सकते हैं एक्टर राजपाल यादव, पक्षियों को खिलाया था दाना
राजपाल यादव ने प्रयागराज में संगम स्नान के बाद वहां मौजूद साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया था. माघ मेला प्रशासन ने अब इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
प्रयागराज: बर्ड फ़्लू की वजह से पाबंदी लगी होने के बावजूद प्रयागराज के माघ मेले में साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाने के मामले में फिल्म एक्टर राजपाल यादव आने वाले दिनों में मुश्किल में पड़ सकते हैं. माघ मेला प्रशासन ने अब इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. अगर जांच में राजपाल यादव की ग़लती पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. उनके खिलाफ केस दर्ज हो सकता है या फिर उन पर जुर्माना भी लग सकता है. वैसे मेले में मौजूद संत महात्माओं ने क़ानून तोड़ने पर राजपाल यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग फिर से दुहराई है. उनका कहना है कि नियम-क़ानून सबके लिए बराबर होते हैं, फिर वह चाहे राजपाल यादव हों या फिर कोई आम आदमी.
गौरतलब है कि फिल्म एक्टर राजपाल यादव ने कल प्रयागराज के माघ मेले में संगम स्नान के बाद वहां मौजूद साइबेरियन पक्षियों को देर तक दाना खिलाया था. बर्ड फ़्लू की वजह से पक्षियों को दाना खिलाए जाने पर रोक लगी हुई है. वीडियो सामने आने के बाद राजपाल यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है.
शिखर धवन भी विवादों में घिर चुके हैं
इस बारे में प्रयागराज के एसपी क्राइम और माघ मेले में पुलिस के नोडल अफसर आशुतोष मिश्र का कहना है कि यह मामला सीधे तौर पर उनकी जानकारी में नहीं है. उन्हें मीडिया व सोशल प्लेटफार्म्स के ज़रिये जानकारी मिली है. इस मामले में जांच के बाद ही आगे किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है. उनके मुताबिक़ अगर मेला पुलिस की जांच में राजपाल यादव की गलती पाई जाती है तो इस मामले में ज़रूर उचित कार्यवाही की जाएगी. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन भी वाराणसी में पक्षियों को दाना खिलाने के मामले में विवादों में घिर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-