पीलीभीत, एबीपी गंगा। हास्य अभिनेता और राजनेता राजपाल यादव ने कहा कि पूरी दुनिया से ड्रग्स का नामोनिशान मिटा देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार से फिल्म सिटी को पीलीभीत में बनाने की अपील की. बता दें कि राजपाल यादव ने राजनीति में भी कदम रखा है. उन्होंने अपनी एक राजनैतिक पार्टी बनाई है.
राजपाल यादव ने बॉलीवुड में छिड़े ड्रग्स के विवाद को लेकर एबीपी से बात की. उन्होंने कहा कि ड्रग्स को पूरी दुनिया से मिटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ड्रग्स को हर जगह से खत्म करना चाहिए.
फिल्म सिटी की अपील
अभिनेता ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि वे सरकार से फिल्म सिटी को पीलीभीत में बनाने की अपील कर रहे हैं. राजपाल यादव ने कहा कि पीलीभीत में जल, जंगल और जमीन बहुत है. यहां फिल्म सिटी एक बेहतर तरीके से बनाई जा सकती है.
विधायक के साथ दौरा
राजपाल यादव ने क्षेत्रीय विधायक के साथ गोमती उद्गम स्थल, बाइफरकेशन समेत कई जगहों का दौरा किया. राजपाल ने बताया कि उन्होंने भी राजनीति में आने का मन बना लिया है. इसके लिए पार्टी भी बनाई हुई है.
ये भी पढ़ेंः
हाथरसः पीड़ित परिवार ने किए कई खुलासे, कहा- पुलिस पर भरोसा नहीं, डीएम ने भी दी धमकी
एबीपी की ख़बर का असरः हाथरस में मिली मीडिया को एंट्री, सीएम ने कहा- मीडिया को न रोका जाए