Kaushambi News: राजू पाल हत्याकांड में शूटर अब्दुल कवि का वकील भाई गिरफ्तार, घर से मिले थे असलहे और बम
Raju Pal Murder Case: अब्दुल कवि के घर से असलहा और बम मिलने के बाद परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसके चलते शूटर अब्दुल कवि के भाई अब्दुल कादिर को गिरफ्तार किया गया है
![Kaushambi News: राजू पाल हत्याकांड में शूटर अब्दुल कवि का वकील भाई गिरफ्तार, घर से मिले थे असलहे और बम Raju Pal Murder Case Police Arrest Shooter Abdul Kavi brother Abdul Qadir ANN Kaushambi News: राजू पाल हत्याकांड में शूटर अब्दुल कवि का वकील भाई गिरफ्तार, घर से मिले थे असलहे और बम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/06cfa92fd7d8b0a4b006ce442aac8bc11678542222342448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaushambi News: पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) में शामिल अब्दुल कवि के भाई कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि राजू पाल हत्याकांड में शूटर अब्दुल कवि शामिल था जो पुलिस की आंख में धूल झोंककर 18 साल से फरार है. गिरफ्तारी के लिए 3 मार्च को अब्दुल कवि के घर पुलिस दबिश दे चुकी है. तलाशी के दौरान घर से बम, अवैध असलहे और छुरी भी मिली थी. पेशे से वकील अब्दुल कादिर ने साथियों के साथ मिलकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कादिर सहित परिवार के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद कादिर समेत परिवार के अन्य लोग फरार हो गए थे. सरायअकिल थाना क्षेत्र के भखन्दा गांव के रहने वाले शूटर अब्दुल कवि के भाई कादिर को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
अब्दुल कवि 18 साल से चल रहा है फरार
दरअसल, 2005 में प्रयागराज में पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड की जांच सीबीआई कर रही है. जिसके बाद भखंदा गांव निवासी आरोपी अब्दुल कवि का नाम सामने आया और अब्दुल कवि 18 साल से फरार चल रहा है. सीबीआई ने अब्दुल कवि के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था. तलाशी के दौरान अब्दुल कवि के घर में से बम, अवैध असलहे और छुरी भी मिली थी.
अब्दुल कवि के घर से असलहा और बम मिलने के बाद परिवार के 11 सदस्यों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था. यही वजह है कि शूटर अब्दुल कवि के भाई अब्दुल कादिर को गिरफ्तार किया गया है जो कि पेशे से एक वकील है. बता दें कि 24 फरवरी को राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से ही पुलिस एक्शन में है.
यह भी पढ़ें:-
Sambhal News: पिता की मौत के बाद बेटों ने की अंतिम इच्छा पूरी, शराब पिलाकर दी विदाई, जानें- मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)