Umesh Pal murder Case: समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल (SP MLA Pooja Pal) को सीबीआई कोर्ट ने स्थाई सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं. पूजा पाल ने अपनी सुरक्षा को लेकर सीबीआई कोर्ट (CBI court) में अर्जी लगाई थी. राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal murder case) में  पूजा गवाह हैं. कोर्ट ने अफसरों से गवाहों की सुरक्षा को लेकर जवाब तलब किया है. अदालत ने उनकी सुरक्षा की मांग वाली अर्जी मंजूर कर ली. उनको सुरक्षा नहीं देने पर कोर्ट ने नाराजगी जतायी है और पुलिस से जवाब तलब किया है. बता दें कि पूजा पाल, राजू पाल की पत्नी हैं. उनकी अर्जी पर सीबीआई की विशेष न्यायधीश कविता मिश्रा ने यह आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि पूजा को पूरी सुरक्षा दी जाए. 


वहीं मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होनी है. सुनवाई के दौरान पर्याप्त सुरक्षा नहीं होने की वजह से एक गवाह कोर्ट में पेश नहीं हो सका. कोर्ट ने कहा कि गवाहों की सुरक्षा के लिए पहले भी पत्र लिखकर कहा गया है. पूजा पाल की सुरक्षा के लिए दी गयी अर्जी में वकील ने बताया कि पूजा मुकदमे की पैरवी कर रही हैं, इसलिए उन्हें आरोपियों से जान का खतरा है. उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि अतीक अहमद और अशरफ समेत इस घटना के अन्य आरोपियों का भी लंबा आपराधिक इतिहास है. 


राजू पाल की हो चुकी है हत्या
बता दें कि पिछले महीने यानी 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस वारदात के बाद से यूपी पुलिस दो आरोपियों का एनकाउंटर कर चुकी है. अतीक अहमद और उसके परिवार पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है.


बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में पांच आरोपियों पर घोषित इनाम की राशि बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गयी है. सभी आरोपी प्रयागराज के रहने वाले हैं. उमेश पाल की हत्या के बाद पूजा पाल के घर पर सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की प्रयागराज में हत्या कर दी गयी थी. 


Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के बेटे समेत पांच आरोपियों पर इनाम दोगुना, उमेश पाल की हत्या के बाद से सभी आरोपी फरार