Raju Srivastav Death: हंसते-हंसाते रुला गए राजू श्रीवास्तव, यहां पढ़ें कानपुर से कॉमेडियन तक का पूरा सफर
Raju Srivastav Died: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का बुधवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया. हम आपको उनके कानपुर (Kanpur) से कॉमेडियन तक के पूरे सफर के बारे में बता रहे हैं.
Raju Srivastav Passes Away: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Died) का बुधवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया है. वे बीते 41 दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती थे. 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली (Delhi) के एम्स (AIIMS) में एडमिट करवाया गया. देश के मशहूर कॉमेडियन (Comedian) का जन्म उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर (Kanpur) में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था.
राजू श्रीवास्तव का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव, को बलाई काका के नाम से भी जाना जाता था. वहीं उनकी मां का नाम सरस्वती श्रीवास्तव है. बचपन से ही राजू श्रीवास्तव एक अच्छे मिमिक थे, इस हुनर के चलते वे बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे. शुरू में तो उन्होंने कई फिल्मो में छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाई लेकिन उन्हें अपनी पहचान कॉमेडी शो में मिली.
राजू श्रीवास्तव फिल्मी सफर
कॉमेडी क्षेत्र में अपना नाम बनाने वाले राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में एक छोटी-सी भूमिका निभाते हुए की थी. जहां उन्होंने तेजाब, मैंने प्यार किया, बाजीगर फिल्म में छोटी-सी भूमिका अदा की. इसके बाद उन्होंने साल 2001 में आमदनी अठनी खर्चा रुपया में बाबा चिन चिन चू की भूमिका निभाई. राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने मैं प्रेम की दीवानी हूं (2003), बॉम्बे टू गोवा (2007), टॉयलेट: एक प्रेम कथा (2017) जैसी फिल्मों में छोटे से रोल करते हुए दिखा गया.
फिल्मों में करियर शुरू करते के बाद राजू श्रीवास्तव ने कई हास्य कार्यक्रम में भाग लिया. चूंकि राजू श्रीवास्तव कई बड़े स्टार की हूबहू आवाज निकलना जानते थे, इसलिए उन्होंने साल 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में अपनी हंसी की पोटली लेकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. उसके बाद राजू श्रीवास्तव ने 2009 में भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस और प्रसिद्ध टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चस्मा में शो के सदस्यों को एंटरटेन करते रहे.
इन कॉमेडी शो में छोड़ी छाप
यहां से राजू श्रीवास्तव को अपने हुनर में लोकप्रियता मिलते जा रही थी, तभी उन्होंने 2011 में हास्य कार्यक्रम कॉमेडी सर्कस का जादू में नजर आए. यहां भी उन्होंने पहले की तरह लोगों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और एक प्रसिद्ध कॉमेडियन के रूप में उभरने लगे. इसके बाद भी उन्होंने कई कॉमेडी शो में भाग लिया. उन्होंने 2011 में कॉमेडी का महा मुकाबला और 2013 में डांस शो नच बलिए में एक प्रतियोगी में रूप में नजर आए.
उन्होंने अपने करियर में टी टाइम मनोरंजन (1994), द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (2005), बिग बॉस (2009), तारक मेहता का उल्टा चश्मा (2009), गैंग्स ऑफ हसीपुर (2014), अदालत (2010-16), शक्तिमान (1998), देख भाई देख (1993-94) जैसे कई हास्य और टीवी शो में नजर आए.
ये भी पढ़ें-