Raju Srivastav Passes Away: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav Died) का बुधवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया है. वे बीते 41 दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती थे. 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करने के दौरान राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था. जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली (Delhi) के एम्स (AIIMS) में एडमिट करवाया गया. राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी के अलावा 2014 में राजनीति में भी अपनी एंट्री की थी. 


दरअसल, राजू श्रीवास्तव की राजनीति में एंट्री मारच 2014 में हुई थी. तब 2014 लोकसभा चुनाव में राजू श्रीवास्तव को कानपुर से लोकसभा का टिकट दिया था. लेकिन राजू श्रीवास्तव ने टिकट वापस लौटा दिया था. उसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. कॉमेडियन ने कहा कि सपा की कानपुर यूनिट से उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है. 


Raju Srivastava Death: राजू श्रीवास्तव के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया दुख, कहा- ऐसे हुनर कम पैदा होते हैं


बीजेपी में हुए थे शामिल
इसके बाद 19 मार्च 2014 को राजू श्रीवास्तव ने बीजेपी ज्वाइन कर ली. जब बीजेपी की केंद्र में सरकार बनी तो स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत दो अक्टूबर 2014 को हुई. इसके बाद पीएम मोदी ने श्रीवास्तव को स्वच्छ भारत अभियान के लिए नॉमिनेट किया था. कॉमेडियन के निधन पर अखिलेश यादव ने भी राजू श्रीवास्तव के सपा में शामिल होने के दौर को याद किया.


सपा प्रमुख ने कहा, "मुझे याद है कि वो समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे और चुनाव लड़ना चाहते थे. वे बहुत ही साधारण व्यक्ति थे. वे जमीनी चीजों को जानते और पहचानते थे. वे जमीनी बातों को अपने टैलेंट के सहारे लोगों तक पहुंचा देते थे. उन्होंने अपना नाम रौशन किया और यश भारती से सम्मानित रहे, ऐसे लोग कभी-कभी हमारे बीच में आते हैं."


इसके अलावा राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष के रूप में अभी कार्यरत थे. उन्हें साल 2019 में ये जिम्मेदारी मिली थी.


ये भी पढ़ें-


Raju Srivastava Death: राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक, कहा- अपनी पीड़ा को दबाकर, किया सबका मनोरंजन