Raju Srivastava Update: हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव इन दिनों दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS) में भर्ती है. दिल्ली (Delhi) में जिम करते हुए उन्हें हार्टअटैक आया था जिसके बाद बेहद गंभीर हालत में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां वो जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ तमाम फैन और चाहने वाले उनके ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं. कानपुर में राजू श्रीवास्तव के संगी, साथी, परिजन और उनको चाहने वाले उनके जल्दी ठीक होने की ईश्वर से कामना कर रहे हैं. यहां पर उनके लिए नित्य प्रतिदिन प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं. 


राजू श्रीवास्तव के लिए प्रार्थना


कानपुर में राजू श्रीवास्तव के बचपन के दोस्तों ने मंगलवार को कलेक्टरगंज के हनुमान मंदिर में भी पूजा की और हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस मंदिर की यहां पर बहुत मान्यता है. राजू श्रीवास्तव भी अपने मित्रों के साथ यहां बजरंगबली के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने आते थे. यही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भी कलेक्टर गंज स्थित हनुमान मंदिर में अटूट आस्था रही है. वो भी कई बार यहां आशीर्वाद लेने के लिए आते थे. 


बचपन के दोस्तों ने हनुमान मंदिर में की पूजा
राजू श्रीवास्तव के दोस्तों ने इस हनुमान मंदिर में विधि विधान से कॉमेडी किंग के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और संकटमोचक से राजू श्रीवास्तव पर आए संकट को काटने की प्रार्थना की. राजू श्रीवास्तव के 40 सालों से मित्र रहे ज्ञानेश मिश्रा ने कहा कि राजू श्रीवास्तव एक फाइटर हैं और वो जल्द ही अपनी बीमारी से लड़कर मैदान में वापसी करेंगे.

राजू श्रीवास्तव के पड़ोसी और उनके दोस्त संजय कपूर का कहना है कि राजू उसी तरह वापस आएंगे जैसे अमिताभ बच्चन ने साल 1984 में गंभीर चोट के बाद वापसी की थी. 


Shrikant Tyagi Case: कौन है श्रीकांत त्यागी केस में पीड़ित महिला, BJP सांसद महेश शर्मा की वायरल चिट्ठी से हुआ बड़ा खुलासा


एम्स अस्पताल में भर्ती है राजू श्रीवास्तव


राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके परिजनों को फ़ोन कर हाल चाल लिया था. राजू श्रीवास्तव अब तक होश में नहीं आए हैं. हालांकि उनके प्रशंसक लगातार ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें-