Raju Srivastava on Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता परोसने वालों को अब उत्तर प्रदेश सरकार से अनुदान नहीं मिल पायेगा. फ़िल्म विकास परिषद जल्द ही इसे लेकर एक कमेटी का गठन करेगा. हास्य अभिनेता और फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने सीएम योगी से मुलाकात कर भोजपूरी फिल्मों में बढ़ती अश्लीलता पर चिंता जताई और दी जाने वाली अनुदान राशि पर रोक लगाने पर चर्चा की.


भोजपुरी फिल्मों में बढ़ती जा रही है अश्लीलता


राजू श्रीवास्तव ने बताया कि, भोजपुरी भाषा में बनने वाली फिल्मों व गानों में बढ़ती हुई अश्लीलता सभ्यता और संस्कार को नष्ट कर रही है. राजू श्रीवास्तव ने बताया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ऐसी फिल्में और गाने जो अश्लीलता को बढ़ावा देते हैं, उन फिल्मों पर सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता धनराशि (अनुदान) पर तत्काल रोक लगाए. राजू श्रीवास्तव ने बताया कि, इसमे कुछ समस्या आ रही है कि, फ़िल्म वाले मुम्बई से सेंसर लेकर आते हैं. इसके लिए अब एक कमेटी बनाएंगे जो सेंसर के बाद भी यहां अलग से देखेंगे. प्रदेश में हम अनुदान दे रहे हैं, इसलिए ये हमारा अधिकार है.


वेब सीरीज व टीवी शो पर सब्सिडी का विचार


राजू श्रीवास्तव ने बताया कि, मुख्यमंत्री से वेब सीरीज और टीवी शो के लिए सब्सिडी देने पर भी चर्चा हुई है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, वेब सीरीज और टीवी सीरीयल को कुछ शर्तों के साथ सब्सिडी देने पर सरकार विचार कर रही है. राजू श्रीवास्तव ने बताया कि, मध्य प्रदेश में वेब सीरीज को अनुदान दिया जाना शुरू हुआ है. वहां की टर्म्स और कंडीशन का अध्ययन करेंगे.


62 फिल्मों का परीक्षण किया गया


राजू श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को बताया कि, जिन 62 फिल्मों की स्क्रिप्ट का परीक्षण किया गया है, उनमें से कुछ फिल्मों की स्क्रिप्ट पर इसलिए रोक लगा दी गई क्योंकि, यह फिल्म अश्लीलता और अनैतिकता के साथ-साथ सरकार द्वारा बनाई गई फिल्म नीति के निर्धारित मानकों पर खरी नहीं उतरतीं. कुछ फिल्मों की स्क्रिप्ट को पुनः विचार के लिए समिति के सदस्यों के पास दोबारा भेज दिया गया है, ताकि उसका गहन अध्ययन किया जा सके. जो फिल्में पहले ही रिलीज हो चुकी हैं, उनके निर्माताओं को सब्सिडी का भुगतान जल्द ही किया जाएगा.


ये भी पढ़ें.


जनसंख्या नियंत्रण कानून कैसा होगा, किसे मिलेंगी सुविधाएं, राज्य विधि आयोग के चेयरमैन ने कही बड़ी बात