Rajveer Singh Jadaun Frrmers Protest: देश की राजधानी दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को 8 महीने से ज़्यादा का समय बीत चुका हैं. सरकार भी बैकफुट पर नजर आती नहीं आ रहीं हैं. वहीं, यूपी के भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन बुधवार को अपने गृह जनपद लौटे और प्रेसवार्ता कर लखनऊ का घेराव करने की बात कही.
जारी है किसानों की नाराजगी
किसान को देश की हार्ट लाइन कहा जाता है लेकिन कृषि कानूनों से नाराज किसानों का आंदोलन बीते 8 माह से लगातार जारी है. किसान आंदोलन को लेकर सरकार का रवैया भी सख्त नजर आ रहा हैं. वहीं, दूसरी तरफ किसान नेता भी सरकार के इस रुख पर नरम होते नजर नहीं आ रहें हैं. कई बार केंद्र सरकार ने वार्ता का प्रस्ताव रखा. लेकिन, इससे भी बात नहीं बन सकी.
राकेश टिकैत का बड़ा बयान
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की बयानबाजी के बाद अब सरकार और किसानों के बीच तलवार खिंच गई है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर सरकार ने कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो दिल्ली के बाद अब देश के हर राज्य में किसान इसका विरोध करेंगे और इसकी शुरुआत यूपी की राजधानी लखनऊ से होगी.
किसान लखनऊ का घेराव करेंगे
दिल्ली में जारी किसान आंदोलन को काफी समय बीत चुका है. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन बुधवार को अपने गृह जनपद जालौन लौटे तो प्रेसवार्ता कर उन्होंने किसान आंदोलन की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस सरकार 2014 में एमएसपी लागू कर रही थी तो उस समय बीजेपी विपक्ष में थी और किसानों के साथ खड़ी थी. लेकिन, आज खुद केंद्र सरकार ने ये काला कानून किसानों पर थोप दिया हैं. केंद्र सरकार ने अगर कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो दिल्ली के बाद अब देश के किसान लखनऊ का घेराव करेंगे.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में बनेगी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति, सांसदों को सौंपा जाएगा दायित्व
प्रयागराज में डबल मर्डर से सनसनी, घर में सो रहे पति-पत्नी का बेरहमी से कत्ल