Rajya Sabha Election 2022: BJP के सभी 8 उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, CM योगी और डिप्टी सीएम रहे मौजूद
राज्यसभा (Rajya Sabha) चुनाव के लिए मंगलवार को बीजेपी (BJP) के सभी 8 उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है. इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे.
![Rajya Sabha Election 2022: BJP के सभी 8 उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, CM योगी और डिप्टी सीएम रहे मौजूद Rajya Sabha Election 2022 BJP all 8 candidate files nomination from Uttar Pradesh for the upcoming polls Rajya Sabha Election 2022: BJP के सभी 8 उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, CM योगी और डिप्टी सीएम रहे मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/88e479a87f255120b9bd47b234784b8b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajya Sabha Election: राज्यसभा (Rajya Sabha) चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन है. यूपी की 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. नामांकन के अंतिम दिन लखनऊ (Lucknow) में बीजेपी (BJP) के सभी 8 उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है. इससे पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दो प्रत्याशियों और सपा समर्थन पर निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन किया था.
कौन-कौन हैं उम्मीदवार
मंगवलार को लखनऊ में बीजेपी उम्मीदवार लक्ष्मीकांत बाजपेई, राधा मोहन दास अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव, मिथिलेश कुमार और के. लक्ष्मण ने नामांकन किया. उन्होंने लखनऊ के विधानभवन के सेंट्रल हॉल में अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन में सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.
10 जून को होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए कुल 31 सदस्य चुने जाते हैं. जिनमें अभी राज्य में 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. इसके लिए 10 जून को मतदान होगा. सपा के तीन प्रत्याशी पहले ही नामांकन भर चुके हैं. जिन 11 सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, उनमें बीजेपी के 5, सपा के 3, बसपा के 2 और कांग्रेस के 1 सदस्य का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई है. एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. उसी दिन मतगणना भी होगी, जिसके बाद रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)