Rajya Sabha Election 2022: मौजूदा राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद और बीजेपी (BJP) के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नागर (Surendra Singh Nagar) को एक बार फिर राज्यसभा जाने के लिए टिकट दिया गया है. हालांकि उनका नाम पहले से ही तय माना जा रहा था. सुरेंद्र नागर की गिनती गुर्जर बिरादरी के शीर्ष नेताओं में होती है. सुरेंद्र नागर फिलहाल राज्यसभा के उपसभापति भी हैं. सुरेंद्र सिंह नागर बुलंदशहर (Bulandshahr) के रहने वाले हैं और गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के पूर्व लोकसभा (Lok Sabha) सांसद भी रह चुके हैं.
चुनाव में मिली थी बड़ी जिम्मेदारी
दरअसल, बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर के लिए विधानसभा चुनाव 2022 एक अग्निपरीक्षा ही थी. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें पहली बार अपनी बिरादरी में पकड़ और दमखम दिखाना था. जिसमें सुरेंद्र सिंह नागर कामयाब रहे. सुरेंद्र सिंह नागर को पार्टी ने गुर्जर बाहुल्य सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी देते हुए बीजेपी ने अपना स्टार कैंपेनर भी घोषित कर दिया. तब बतौर स्टार कैंपेनर उन्होंने पार्टी को एक बड़ी जीत दिलाई.
Lakhimpur News: तिकुनिया कांड में गवाह किसान नेता दिलाबाग सिंह पर चली गोली, 3 राउंड हुई फायरिंग
जेवर विधानसभा में मिली थी खास जिम्मेदारी
कहना गलत न होगा सुरेंद्र सिंह नागर की गिनती बड़े गुर्जर नेताओं में होती है. बीजेपी में आने के बाद उन्हें राज्यसभा भेजा गया और राज्यसभा में वो उपसभापति भी नियुक्त हुए. पार्टी को जब भी उनकी जरूरत पड़ी तो सुरेंद्र सिंह नागर ने काम किया. बीजेपी ने जेवर विधानसभा सीट पर सुरेंद्र सिंह नागर को ठाकुर धीरेंद्र सिंह की मदद करने के लिए लगाया. जेवर में सुरेंद्र नागर गुर्जर मतदाताओं को बीजेपी की ओर मोड़ने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें-
Azam Khan से आज मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव, कपिल सिब्बल भी रहेंगे मौजूद