UP Poltics: समाजावादी पार्टी (Samajwadi Party) ने राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lokdal) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को राज्यसभा (Rajya Sabha) का प्रत्याशी घोषित किया है. इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से राज्य सभा के संयुक्त प्रत्याशी होंगे."
इन दोनों ने भी किया नामांकन
अपने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सपा के उस ट्वीट कर शेयर करते हुए लिखा, "विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे, नौजवान, कमेरा, किसान के सम्मान में!" वहीं इससे पहले कपिल सिब्बल और जावेद अली खान ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव का नामांकन दाखिल किया था. दोनों ने बुधवार को ही राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया. उनके नामांकन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, वरिष्ठ नेताओं में रामगोपाल यादव और अंबिका चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. हालांकि कपिल सिब्बल ने सपा समर्थित निर्दल उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.
Rajya Sabha Election 2022: जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजेगी समाजवादी पार्टी, किया ये बड़ा ऐलान
किसके कितने हैं विधायक
कपिल सिब्बल के नामांकन के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. हालांकि कपिल सिब्बल इससे पहले कांग्रेस से राज्यसभा सांसद से थे. इस महीने की 16 तारीख को उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. इसकी जानकारी उन्होंने नामांकन के बाद मीडिया को दी. बता दें कि यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 255 और उसके सहयोगी दलों को मिलाकर कुल 273 विधायक हैं. वहीं दूसरी ओर सपा और उसके सहयोगी दलों के सदस्यों की कुल संख्या 125 है और वह तीन उम्मीदवारों को जिता सकती है. बता दें कि यूपी में राज्यसभा की 11 सीटों पर चुनाव होना है.
ये भी पढ़ें-
UP Budget 2022: योगी सरकार के बजट पर आई अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?