Rajya Sabha जाएंगी Priyanka Gandhi Vadra? जानें क्या है कांग्रेस के 'मन की बात'
Priyanka Gandhi News: कांग्रेस के भीतर एक वर्ग का विचार है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में उनके व्यापक अभियान के बाद संसद में भेजा जाना चाहिए.
Priyanka Gandhi News: एग्जिट पोल (Assembly election Exit Polls) की अटकलों के बीच, कांग्रेस (Congress) के भीतर एक वर्ग का विचार है कि प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और अन्य राज्यों में उनके व्यापक अभियान के बाद संसद में भेजा जाना चाहिए ताकि सदन और बाहर मोदी सरकार का मुकाबला किया जा सके.
इसके पहले पार्टी उन्हें उस समय राज्यसभा (Rajya Sabha) भेजने पर विचार कर रही थी जब अहमद पटेल (Ahmed Patel) जीवित थे और छत्तीसगढ़ (Chhattisgharh) में दो सीटें थीं, लेकिन यह तय किया गया कि बीजेपी द्वारा भाई-भतीजावाद के आरोपों को देखते हुए यह सही समय नहीं है.
प्रियंका ने राज्य में व्यस्त अभियान का प्रबंधन करने के बाद, वह पार्टी के मुख्य प्रचारक के रूप में उभरी हैं. हालांकि, अगर एक्जिट पोल पर जाएं, तो उत्तर प्रदेश में परिणाम उनके लिए उत्साहजनक नहीं हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा को राज्यसभा भेजने की खबरें ऐसे वक्त में सामने आ रही हैं जब निर्वाचन आयोग ने पंजाब की पांच सीटों समेत 13 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का एलान किया है. 31 मार्च को सभी सीटों पर मतदान होगा.
राजस्थान, छत्तीसगढ़ में खाली हो रही सीट
पार्टी में उनके समर्थकों का मानना है कि उन्हें सदन में भेजने का यह सही समय है क्योंकि आम चुनाव अब से दो साल बाद हैं और वह सरकार का मुकाबला कर सकती हैं. केरल, पंजाब और अन्य राज्यों के लिए राज्यसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है. अगर पार्टी पंजाब में अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह उन्हें राज्य से भेज सकती है. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी रिक्तियां होने जा रही हैं, उन्हें इन दोनों राज्यों में से किसी एक से राज्यसभा भेजा जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि भूपेश बघेल प्रियंका को सीट देने पर विचार कर रहे हैं.
लेकिन पिछली बार जब प्रस्ताव पेश किया गया था, तो कुछ मुद्दों के कारण इसे ठुकरा दिया गया था क्योंकि कुछ लोगों ने सोचा था कि पार्टी में दो सत्ता केंद्र होंगे. उत्तर प्रदेश में उन्होंने 167 रैलियों को संबोधित किया, 42 रोड शो किए और वर्चुअल रैलियां भी की है. उत्तर प्रदेश में पार्टी की प्रभारी होने के नाते, राज्य में उनका बहुत ऊंचा दांव है और 2022 के विधानसभा चुनाव में उनका अभियान चर्चा में रहा है. प्रियंका की मेहनत, उनकी ऊर्जा और सकारात्मकता से भरे अभियानों ने राज्य के लोगों का ध्यान खींचा है.
प्रियंका ने पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में किया प्रचार
कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि उनके नारों ने जनता के दिलों में जगह बना ली है, और भारी बारिश में उनके अभियान, बाराबंकी में खेतों में काम करने वाली महिलाओं सहित लोगों से मिलना जनता के साथ अच्छा रहा है. प्रियंका ने पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में भी प्रचार किया.
42 रोड शो और डोर-टू-डोर अभियानों के माध्यम से, प्रियंका ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता के साथ बातचीत की और तीन पंजाब, दो उत्तराखंड और गोवा और मणिपुर में एक आभासी रैली सहित राज्यों का दौरा किया. पार्टी नेताओं ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका को अपने भाषणों में लगातार यह कहते हुए देखा गया कि लोकतंत्र में सत्ता लोगों के हाथ में होती है. उन्होंने लोगों से अपने वोट की ताकत को पहचानने और मुद्दों पर वोट करने का आह्वान किया.
यह भी पढ़ें:
Exit Poll को लेकर जयंत चौधरी का बड़ा दावा, सपा-RLD गठबंधन पर कही ये बड़ी बात