Rajya Sabha Election 2022: यूपी में कांग्रेस के सिर्फ दो विधायक, लेकिन राज्य के 3 नेताओं को राज्यसभा भेज रही है पार्टी
कांग्रेस (Congress) के पास यूपी में केवल 2 विधायक हैं. लेकिन पार्टी ने राज्य के 3 नेताओं को राज्यसभा (Rajya Sabha) भेंजने का फैसला किया है. जिसका एलान रविवार को किया गया.
Rajya Sabha Election: कांग्रेस (Congress) ने राज्य सभा (Rajya Sabha) चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची रविवार को जारी की है. कांग्रेस ने इस सूची में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 3 नेताओं को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. हालांकि यूपी विधानसभा (UP Assembly) में पार्टी के पास केवल 2 विधायक हैं.
कौन-कौन जाएगा राज्यसभा
कांग्रेस के पास यूपी में केवल 2 विधायक हैं. यहां प्रतापगढ़ की रामपुर खास सीट से आराधना मिश्रा मोना और महाराजगंज जिले की फरेंदा सीट से वीरेंद्र चौधरी विधायक हैं. लेकिन पार्टी ने यूपी के 3 नेताओं के नाम के नाम का एलान किया है, जिन्हें पार्टी राज्यसभा भेंजेगी. पार्टी ने राजीव शुक्ला, इमरान प्रतापगढ़ी और प्रमोद तिवारी के नाम का एलान किया है.
Kanpur News: फोटोग्राफर लेकर नहीं आया था दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, फिर हुआ ये
राज्यसभा के घोषित उम्मीदवारों में दो नेता इमरान प्रतापगढ़ी और प्रमोद तिवारी यूपी के प्रतापगढ़ से हैं. जबकि पहले भी राज्यसभा सांसद रहे राजीव शुक्ला कानपुर से आते हैं. हालांकि पार्टी ने राजीव शुक्ला को छत्तीसगढ़ से, इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से और प्रमोद तिवारी को राजस्थान से राज्यसभा भेंजने का फैसला किया है.
विधानसभा चुनाव में हुई बुरी हार
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 कांग्रेस की करारी हार हुई थी. तब पार्टी को 403 विधानसभा सीटों में से 2 सीटों पर जीत मिली थी. बीते 45 सालों में कांग्रेस का राज्य में सबसे बुरा प्रदर्शन है. इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में भी केवल 7 सीटें मिली थी. हालांकि 2012 विधानसभा चुनाव में पार्टी को 28 सीटों पर जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें-
सांसद वरुण गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- 50 लाख पात्र लोगों के कटे Ration Card