Rajya Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने बागियों पर कसा तंज, बोले- अब कौन बताए RSS, BJP की बातें
अखिलेश यादव ने कहा मुझको सबसे बड़ा दुख इस बात का है कि अब कौन मुझे भाजपा और आरएसएस की सूचना देगा.
यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बागियों पर तंज कसा और पल्लवी पटेल के साथ कथित विवाद पर भी पक्ष रखा. उन्होंने कहा बागी विधायक बता रहे थे की अंतरात्मा से वोट किया हैं, पर मुझे लग रहा है उन्होंने अंतरखात्मा की आवाज पर वोट किया है. अखिलेश ने कहा की जो नियम हैं उनके तहत बागियों पर कार्यवाई होगी. बाकी कार्रवाई का तरीका तो सबको पता है की कौन चाहेगा तो होगी. अखिलेश ने बागियों पर तंज कसते हुए कहा कि उनको जिन वोटर्स ने जिता कर भेजा हैं वो उन वोटर्स का सामना कैसे करेंगे ये सबसे बड़ा सवाल है.
'अब कौन देगा भाजपा आरएसएस की सूचना'
अखिलेश ने कहा मुझको सबसे बड़ा दुख इस बात का है कि अब कौन मुझे भाजपा और आरएसएस की सूचना देगा , क्योंकि जो गए हैं यहां से वह लगातार भाजपा और आरएसएस की सूचना मुझे दिया करते थे. अखिलेश ने कहा कोई पीछे बैठकर भाजपा और आरएसएस की सूचना मुझे दिया करता था अब कैसे सूचना मिलेगी.
पीडीए से डरकर भाजपा ने की सेंधमारी- अखिलेश
अखिलेश ने कहा की उनका PDA परिवार लगातार बढ़ता चला जा रहा है और इसी के डर से भाजपा को पार्टियों को तोड़ना पड़ रहा है. अखिलेश से जब पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि कौन कहा जा रहा है , इसपर अखिलेश ने कहा जाने वाले को कोई नहीं रोक सकता .
'इस कारण लोग गए भाजपा के साथ'
अखिलेश ने बागियों के सपा छोड़ने का कारण बताते हुए कहा कि कुछ लोग दबाव के तहत तो कुछ लोग सम्मान पाने के लिए गए हैं. अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए कहा कि किसी के घर में कौन सा असलहा पकड़ा गया था और उसके किससे रिश्ते हैं यह सभी जानते हैं. तो कुछ लोग डर से गए हैं, किसी को सम्मान की जरूरत थी किसी को चुनाव के आश्वासन की बात सुनने में आ रही है. अखिलेश ने कहा बाकी वक्त बताएगा किसको क्या पैकेज मिलता है.
पल्लवी पर बोले अखिलेश
अखिलेश यादव और पल्लवी के बीच वोटिंग के पहले विवाद की खबरें सुनने में आ रही थी, जिस पर अखिलेश यादव ने साफ किया कि कोई विवाद नही हुआ. मैंने उनसे कह दिया की आप की अंतरात्मा जहां कहें वहां वोट कर दें.