UP Rajya Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. पार्टी ने इस बार दो महिलाओं को प्रत्याशी घोषित किया है. इस बार खाली हो रही 9 सदस्यों की सीट में एक ही सीट महिला की थी जिस पर कांता कर्दम राज्यसभा सदस्य थी. वहीं अब मात्र 7 सीटों की सूची में दो महिलाओं को उम्मीदवार बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत किया जा रहे अपने वादे को पूरा करने का संदेश दिया है.
बीजेपी ने इस बार जिन महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है उसमें साधना सिंह और संगीता बलवंत बिंद का नाम शामिल है. साधना सिंह भारतीय जनता पार्टी से 2017 में मुगलसराय से चुनाव लड़ कर जीती थी. साधना सिंह 2017 से 2022 तक मुगलसराय से विधायक रही हैं हालांकि 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में उनका टिकट कट गया था. साधना सिंह क्षत्रिय समाज से आती हैं और उनको रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बेहद करीबी भी माना जाता है.
बीजेपी ने महिला उम्मीदवारों को दिया मौका
दूसरी प्रत्याशी संगीता बलवंत बिंद भी 2017 में गाजीपुर सदर की सीट से चुनाव लड़कर जीती थी और 2022 तक वे इस सीट से वह विधायक रही हैं. वही 2022 के हुए चुनाव में उनको टिकट दिया गया था लेकिन वह इस चुनाव में हार गई थी. संगीता बलवंत "बिंद" समाज से आती हैं और इसका भी उत्तर प्रदेश में खासा प्रभाव है. इन्हें जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा का बेहद करीबी भी माना जाता है.भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की नीयत से इन दो नामों को इस बार राज्य सभा भेजने की चाहत में है.
सपा ने बोला बीजेपी पर हमला
समाजवादी पार्टी प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह से ने कहा कि भाजपा जिस तरीके से नारी शक्ति वंदन अधिनियम लेकर आई है, इसमें उसने 33 फीसदी आरक्षण की बात कही थी , पर उनका दावा खोखला सिद्ध हुआ. अगर भाजपा लाभ देना चाहती तो अधिनियम लाते ही इसको तुरंत लागू कर देना चाहिए था. लोकसभा के चुनाव से लेकर राज्यसभा तक उनको महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि अब उनका दोहरा चरित्र दिख रहा है कि वो ये अधिनियम लाने के बाद भी इस अधिनियम को लागू नहीं किए. अगर उनकी नियत साफ होती तो पार्टी के अंदर जो टिकट बंटवारा करते हैं उसमें राज्यसभा भेजते समय उसमे सही से ध्यान देते तो 3 सीटें महिलाओं को देते. उन्होंने कहा कि भाजपा ना तो महिलाओं का ना युवाओं का न सैनिकों का किसी का सम्मान नहीं करती है और ना ही किसी को उचित प्रतिनिधित्व देती है.
बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और विशेषकर पीएम नरेंद्र मोदी के विजन अनुरूप लगातार महिला प्रतिनिधत्व को बढ़ाने का काम हो रहा है. देश में पहली बार महिला वित्त मंत्री, महिला रक्षा मंत्री बनाने का भी नरेंद्र मोदी की सरकार में किया गया. महिलाओं को आगे प्राथमिकता मिले, इसका खासा ध्यान दिया जा रहा है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि देश की राष्ट्रध्यक्ष राष्ट्रपति महिला बने. ऐसा कई निर्णय इस सरकार में हुआ है. देश में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाना ये सब हमारी पार्टी और सरकार कर रही है.उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि महिलाएं जिस समाज में सशक्त होती हैं वो समाज और राष्ट्र सशक्त हो जाता है. भारत की प्राचीन परम्पराओं में भी हमारी महिलाएं सशक्त रही हैं और उसी को हम आगे बढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Police Admit Card: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड