Rajya Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के बिगड़े समीकरण से BJP की मौज, 8वें प्रत्याशी के तौर पर संजय सेठ को उतारा
Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के नामांकन के आख़िरी दिन बीजेपी ने आठवें प्रत्याशी को भी चुनाव मैदान में उतार दिया हैं.
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के बिगड़ते हुए समीकरण को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने नामांकन के आखिरी दिन अपना आठवां प्रत्याशी उतारने का एलान कर दिया है. यूपी से बीजेपी की ओर से आठवें प्रत्याशी के तौर पर संजय सेठ आज नामांकन भरेंगे. पल्लवी पटेल के सपा प्रत्याशी को वोट न देने और स्वामी प्रसाद मौर्य की नाराजगी और रालोद के एनडीए में शामिल होने के बाद बीजेपी ने आठवां प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है.
राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की ओर आठवें प्रत्याशी को उतारने के एलान के बाद प्रदेश में सियासी सरगर्मियां बढ़ गईं है. बीजेपी की ओर से एलान होने के बाद आज दोपहर एक बजे संजय सेठ अपना नामांकन भर सकते हैं. इससे पहले बुधवार को बीजेपी से सात उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. बीजेपी द्वारा आठवां प्रत्याशी मैदान में उतारने के बाद सपा और बीजेपी के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है.
बीजेपी ने उतारा आठवां उम्मीदवार
आंकड़ों के लिहाज़ से देखा जाए तो वर्तमान समय में यूपी विधानसभा में 399 विधायक है. इस लिहाज प्रथम वरीयता के आधार पर एक सीट पर जीत के लिए 37 विधायकों का वोट ज़रूरी है. इनमें से बीजेपी के पास अपने समर्थकों के साथ क़रीब 288 विधायक होते हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी के पास 108 और दो कांग्रेस के विधायक है. आंकड़ों के लिहाज बीजेपी सात सीटों पर आसानी से क़ब्ज़ा कर सकती है और सपा को तीन सीटें मिल सकती है, हालांकि तीसरी सीट के लिए सपा के पास एक वोट कम है.
सपा के करीबी रहे हैं संजय सेठ
बीजेपी को अपने आठवें प्रत्याशी को जिताने के लिए 14 से 15 वोटों की जररूत होगी. ऐसे में बीजेपी ने बड़ी सूझ-बूझ के साथ संजय सेठ के नाम का चुनाव किया है. संजय सेठ सपा में रह चुके हैं और सपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे हैं. ऐसे सपा के कई नेताओं के साथ उनकी क़रीबी रही है. जो चुनाव के वक़्त उनके पक्ष में वोटिंग कर सकते हैं. ऐसे में सपा में क्रास वोटिंग हो सकती है.