Rajya Sabha Candidate: जानें कौन हैं पीएम मोदी को 'अवतार' बताने वाले नवीन जैन? जिन्हें बीजेपी भेजेगी राज्यसभा
Rajya Sabha Election 2024: नवीन जैन ने खुद को राज्यसभा प्रत्याशी बनाने पर ख़ुशी जताई है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो अपना काम करते रहें, पार्टी उसका फल देती है.
Rajya Sabha Election 2024: आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन को भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है. नवीन जैन लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं और उन्होंने बीजेपी के तमाम संगठनों में विभिन्न पदों की ज़िम्मेदारी सँभाली है. पार्टी की ओर से जैसे ही उनके नाम का एलान हुआ उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी और वो बड़ी संख्या में बधाई देने के लिए उनके घर पहुंचने लगे.
भाजपा की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची में आगरा के नवीन जैन का नाम शामिल है, नवीन जैन पिछले कार्यकाल में आगरा के मेयर रह चुके हैं और काफ़ी समय से सक्रिय राजनीति में बने रहते हैं. नवीन जैन ने भाजपा में एक वार्ड अध्यक्ष से लेकर राज्यसभा तक का सफर तय किया है. शुरुआती दौर में साल 1980 में उन्होंने वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी, जिसके बाद वो बीजेपी साथ जुड़े और लगातार काम करते रहे.
पार्टी नेतृत्व को दिया धन्यवाद
नवीन जैन आगरा में महानगर मंत्री, ब्रज क्षेत्र कोषाध्यक्ष, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य बने और लगातार भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय बने रहे. उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिन्होंने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है, मैं उनको धन्यवाद देता हूं. मैं लगातार अपने पार्टी परिवार में सक्रिय रहा हूं और एक छोटे से कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी की हर जिम्मेदारी का निर्वहन किया है.
नवीन जैन ने कहा, आज पार्टी ने मुझे इतने बड़े दायित्व की जिम्मेदारी दी है उसके लिए आभारी हूं. साल 1980 में एक कार्यकर्ता के तौर पर शुरुआत की और आज मुझे पार्टी ने यहां तक पहुंचा है. मैं पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि पार्टी से हमेशा जुड़े रहे पार्टी के लिए कार्य करते रहें. भाजपा में एक दिन आपको फल जरूर मिलता है. पार्टी आपके काम और मेहनत को पहचान देती है.
पीएम मोदी को बताया ईश्वर का अवतार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर नवीन जैन ने कहा, ये देश का सौभाग्य है कि ईश्वरी शक्ति वाले नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री देश को मिले हैं. मैं कहता हूं कि वह ईश्वर का अवतार हैं जो देश में प्रकट हुए हैं. हम सबका सौभाग्य है कि उनके मार्गदर्शन में हमें काम करने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा, विपक्ष का पूरी तरह सूपड़ा साफ होने वाला है. आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा एनडीए गठबंधन 400 पार जीतेगा. लोगों ने भी विपक्ष को पूरी तरह नकार दिया है.