Rajya Sabha Election UP Seat: चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. जिसमें उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर भी चुनाव होना है. चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की तारीखों का एलान करते हुए कहा है कि 8 फरवरी से प्रत्याशियों के नामांकन शुरू हो जाएंगे. राज्यसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होगी और उसी दिन वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग द्वारा जारी हुए लेटर के अनुसार 8 फरवरी से नामांकन शुरू हो जाएगा और नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है. इसके साथ ही नामांकन पत्र की जांच 16 फरवरी को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 20 फरवरी है.
यूपी की जिन 10 सीटों पर चुनाव होना है उसमें 9 सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं और एक सीट सपा के खाते में हैं. अप्रैल में यूपी के जिन राज्यसभा सांसदों का कर्याकाल खत्म हो रहा है उनमें अगर बीजेपी के सांसदों की बात करें तो विजयपाल सिंह तौमर, अशोक बाजपेयी, अनिल जैन, हरनाथ सिंह यादव, सकल दीप राजभर, कांता कर्दम, जीवीएल नरसिम्हा राव, अनिल अग्रवाल, सुधांशु त्रिवेदी हैं, इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की तरफ से जया बच्चन का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है.
15 राज्यों की 56 सीटों पर होगा राज्यसभा चुनाव
चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 56 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान किया है. जिसमें उत्तर प्रदेश की 10 सीट, महाराष्ट्र की 6 सीट, बिहार की 6 सीट, पश्चिम बंगाल 5 सीट, मध्य प्रदेश की 5 सीट, गुजरात की 4 सीट, कर्नाटक की 4 सीट, आंध्र प्रदेश की 3 सीट, तेलंगाना की 3, राजस्थान की 3 सीट, ओडिशा की 3 सीट, उत्तराखंड की 1 सीट, छत्तीसगढ़ की 1 सीट, हरियाणा की 1 सीट और हिमाचल प्रदेश की 1 सीट है. 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त होने वाला है और 6 सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल को समाप्त होगा.