Rajya Sabha Election 2024: यूपी में राज्यसभा की दस सीटों के लिए होने वाले चुनाव बीजेपी ने आठ प्रत्याशियों को उतारा है, जबकि बीजेपी के पास सिर्फ सात प्रत्याशियों को जिताने के ही नंबर हैं. आठवें उम्मीदवार के तौर संजय सेठ के आने से बीजेपी और सपा के बीच मुक़ाबला दिलचस्प हो गया है. संजय सेठ के लिए बीजेपी को 14-15 वोटों की जरुरत होगी, जबकि सपा को एक वोट की जरुरत है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि बीजेपी इतने नंबर कैसे जुटाएगी. 


ख़बरों की मानें तो संजय सेठ ने भाजपा को पूरा भरोसा दिया है कि वो नंबर जुटा लेंगे, जिसके बाद ही पार्टी ने उन्हें मैदान में उतारा है. समाचार पेपर नवभारत टाइम्स से बात करते हुए संजय सेठ ने अपनी उम्मीदवारी और जीते के लिए जरूरी संख्या बल को लेकर खुलकर बात की. दरअसल संजय सेठ ने ही पार्टी को भरोसा दिया है कि वो अपनी जीत के लिए वोट जुटा लेंगे. 


कैसे वोट जुटाएंगे संजय सेठ
राज्यसभा चुनाव के गणित को लेकर संजय सेठ ने कहा कि, हमारे पास पूरे नंबर हैं और हम आसानी से चुनाव जीत जाएँगे. उन्होंने कहा कि दूसरे सहयोगी दल भी हमारे साथ हैं. ऐसे में वोट कम पड़ने का सवाल नहीं है. हम भी कोशिश कर रहे हैं और हमारा केंद्रीय नेतृत्व भी साथ में हैं. उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी ने मुझे उम्मीदवार बनाया है तो कुछ सोचा ही होगा. 


संजय सेठ ने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करता है. वो जिस तरह से काम करते हैं उससे सब प्रभावित हैं. बीजेपी के शासन में देश का विकास हो रहा है. देश और दुनिया में भारत का नाम हो रहा है. मुझे लगता है यहां रहकर लोगों को भला किया जा सकता है. 


सपा से भी रहा है कनेक्शन
आपको बता दें कि संजय सेठ पहले समाजवादी पार्टी में थे. वो पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. सपा ने उन्हें साल 2016 में राज्यसभा भेजा था. उसके बाद 2019 में उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए थे. फिर भाजपा ने उन्हीं की खाली हुई सीट पर उनको वापस से राज्यसभा भेज दिया था.


Bharat Jodo Nyay Yatra: 'अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या और पीएम मोदी...', राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम पर राहुल गांधी का सवाल