Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में 10 राज्य सभा सीटों पर इस महीने चुनाव होंगे, जिसे लेकर राजनीतिक दलों में मंथन तेज हो गया है. आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी दस में सात सीटों पर आसानी से जीत सकती है तो वहीं सपा के खाते में दो सीटों आ सकती है वहीं एक सीट पर दोनों दल जोड़ तोड़ और प्रथम वरीयता का सहारा लेते हुए जीतने की कोशिश करेंगे. बीजेपी ने इन दस सीटों के लिए 35 नामों का पैनल तैयार किया है. इसमें कुछ पुराने नाम तो कुछ नए नाम दिल्ली भेजे जाएंगे.
मुख्यमंत्री आवास पर हुई भारतीय जनता पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में बीजेपी ने 35 दावेदारों का एक पैनल तैयार किया है. यह पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा. इस पैनल में कुछ पुराने नाम तो कई नए नाम शामिल किए गए हैं. सूत्रों की माने तो इस पैनल में मौजूदा राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी और विजयपाल सिंह तोमर का नाम है तो वहीं दो और नाम पुराने हैं और बाकी नए नाम इसमें शामिल किए गए हैं. इन नामों में संगठन के लोगों को वरीयता दी गई है, जो लोग पिछले दिनों विधानसभा या विधान परिषद की सदस्य बनने से वंचित रह गए थे ऐसे प्रदेश महामंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री और क्षेत्रीय अध्यक्षों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है.
जल्द आ सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट
जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी तक भारतीय जनता पार्टी अपने राज्यसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. 10 सीटों पर होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 7 सीटें आसानी से जीत सकती है. तो वहीं आठवीं सीट पर जोड़-तोड़ और प्रथम वरीयता के आधार पर भारतीय जनता पार्टी जीतने की कोशिश में है. इस लिहाज से पार्टी का पैनल 8 प्रत्याशियों के नाम पर मंथन करेगा. जिन 35 नाम का पैनल दिल्ली भेजा गया है इसपर केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही प्रदेश नेतृत्व फाइनल मुहर लगाएगा और जल्द ही नाम फाइनल हो जाएंगे.
इन बड़े नामों पर भी हुई चर्चा
उत्तर प्रदेश से जारी होने वाली राज्यसभा की सीटों में इस बार कुमार विश्वास और मालिनी अवस्थी के नाम की भी चर्चा है. कुमार विश्वास के नाम की चर्चा लंबे समय से राज्यसभा जाने को लेकर हो रही है, पर इस बार सूत्रों की माने तो कल हुई सीएम आवास पर बैठक में बने पैनल में भी कुमार विश्वास के नाम की चर्चा हुई है और उनके नाम पर भी सहमति भी बनती हुई दिखाई दे रही है. वहीं विश्वास से इतर मालिनी अवस्थी पर भी चर्चा हुई है. कुमार विश्वास और मालिनी अवस्थी ने साहित्य और लोकगीत के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है.
अभी जिन सीटों पर ये चुनाव होना है उसमें भाजपा के 9 तो सपा के 1 सदस्य का कार्यकाल खत्म हो रहा है. भाजपा के खेमे की बात करें तो अशोक वाजपेयी, अनिल जैन, अनिल अग्रवाल, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, सुधांश त्रिवेदी, हरनाथ सिंह यादव और विजय पाल तोमर का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है तो वहीं सपा की जया बच्चन का कार्यकाल खत्म होगा.
इन 10 सीटों पर विधायकों के वोट से प्रत्याशियों की जीत तय होगी. मौजूदा यूपी विधानसभा के विधायकों की कुल संख्या की बात करें तो कुल 403 विधायक हैं, जिसमें से भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक और समाजवादी पार्टी के एक विधायक का निधन होने के बाद इस वक्त मौजूद कुल विधायकों की संख्या 401 है. इन्हीं 401 विधायकों के वोट से इस बार 10 लोग राज्यसभा के सदस्य बनेंगे.
BJP के इस फैसले को मिला BSP का समर्थन, कहा- इसका स्वागत किया जाना चाहिए...