UP Rajya Sabha Polls 2024: लंबी हो रही सपा के बागी विधायकों की लिस्ट, हार सकता है सपा का ये कैंडिडेट, BJP का रास्ता साफ
Rajya Sabha Elections 2024: राज्यसभा चुनाव वाले दिन सपा के खेमे से हुई सेंधमारी के चलते अखिलेश यादव के तीसरे प्रत्याशी के लिए राज्यसभा सांसद बन पाना दूर की कौड़ी नजर आ रही है.

UP Rajya Sabha Elections: उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए जारी मतदान के बीच खुल कर क्रॉस वोटिंग होती दिख रही है. इन सबके बीच यह कयास लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों- जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन में से एक की हार हो सकती है.
दरअसल, सपा ने प्रत्याशियों के वरीयता के क्रम में पहले और दूसरे नंबर पर क्रमशः जया बच्चन और रामजीलाल सुमन को रखा था. वहीं आलोक रंजन तीसरे नंबर पर थे. जया और रामजी लाल सुमन के लिए अलॉट किए गए मतों की संख्या पर्याप्त थी ऐसे में उनके जीतने में कोई शक नहीं है लेकिन आलोक रंजन के लिए मामला बिगड़ सकता है.
राज्यसभा चुनाव वाले दिन सपा के खेमे से हुई सेंधमारी के चलते आलोक रंजन के लिए राज्यसभा सांसद बन पाना अब दूर की कौड़ी नजर आ रहा है. सेंधमारी के चलते समाजवादी पार्टी व उनके सहयोगी दल के कई विधायक कर क्रॉस वोटिंग रहे हैं.
क्रॉस वोटिंग के कारण सपा के लिए तीसरी सीट जीतना चुनौती बन गया है. वहीं NDA के सभी आठों उम्मीदवारों की जीत संभव मानी जा रही है.
Pallavi Patel: राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के लिए घर के निकली पल्लवी पटेल, बताया- किसे करेंगी वोट?
अखिलेश यादव ने बोला हमला
उधर, विधानसभा के तिलक हॉल में मतदान डालने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग इस स्थिति में ‘फायदा' तलाश रहे हैं, वे चले जाएंगे. यादव ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि वह चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपनाएगी.
यादव से जब उनके द्वारा बुलाई गई बैठक में पार्टी विधायकों की अनुपस्थिति के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘ जो स्थिति का फायदा तलाश रहे हैं वो चले जाएंगे. जिनसे वादा किया गया था वे जाएंगे.'
यादव ने कहा, ‘किसी को सुरक्षा की चिंता होगी, किसी को धमकाया गया होगा, किसी को कुछ और कहा गया होगा और जिसके अंदर लड़ने का साहस नहीं होगा वही जाएंगे.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

