Om Prakash Rajbhar News: राज्यसभा के 10 सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं समाजवादी पार्टी को दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. इन सीटों को जीतने में दोनों दलों की तरफ से सेंधमारी की गई. हालांकि भारतीय जनता पार्टी के सेंधमारी बड़ी रही, बीजेपी ने कुल 8 विधायकों की सेंधमारी की जिसमें सात विधायकों ने वोट दिया तो एक विधायक ने ना वोट कर समाजवादी पार्टी को नुकसान पहुंचाया. 


बीजेपी ही नहीं समाजवादी पार्टी ने भी भाजपा में सेंधमारी की, इस दौरान ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के जाफराबाद सीट से विधायक जगदीश नारायण राय ने सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट किया. वो पहले से ही सपा के संपर्क में बताए जा रहे थे. सुभासपा विधायक का सपा के पक्ष में वोट देने से ओम प्रकाश राजभर को बड़ा झटका लगा है. 


दरअसल सुभासपा के मौजूदा 6 विधायकों में से एक विधायक के जेल में रहने के बाद कुल पांच विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की हामी भरी थी. लेकिन, चुनाव के दिन सुभासपा विधायक ने बीजेपी से इतर सपा के प्रत्याशी को वोट कर दिया. एबीपी लाइव ने एक हफ्ते पहले ही इस बात की पुष्टि की थी कि सुभासपा के दो विधायक सपा के संपर्क में है. इसमें एक नाम जगदीश नारायण राय का भी था और जो वोट के दिन सही साबित हुआ.


शहजिल इस्लाम का वोट हुआ निरस्त
सपा को एक नुकसान शहजिल इस्लाम के वोट का भी हुआ. समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम का का वोट खारिज कर दिया गया. शहजिल इस्लाम ने मत पत्र में निशान लगाने की जगह पी पी लिख दिया. आपको बता दें इसके पहले पिछले दिनों हुए विधान परिषद के चुनाव में भी शहजिल इस्लाम के वोट को लेकर संशय बरकरार था. सूत्र शहजिल इस्लाम के वोट को भाजपा के पक्ष में उस दौरान दिए जाने की बात कहते हैं. उनका वोट के खारिज होने से भाजपा को फायदा हुआ.