UP Politics: RLD के विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में वोट कर शेयर की तस्वीर, बताया BJP के किस प्रत्याशी को किया वोट
Rajya Sabha Election में यूपी में 10 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच राष्ट्रीय लोकदल ने सभी विधायकों संग एक फोटो जारी की है जो राज्य की नई सियासत की दास्तां बयान कर रही है.
![UP Politics: RLD के विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में वोट कर शेयर की तस्वीर, बताया BJP के किस प्रत्याशी को किया वोट RAJYA SABHA ELECTION 2024 RLD MLAs shared pictures after voting, told which BJP candidate they voted for UP Politics: RLD के विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में वोट कर शेयर की तस्वीर, बताया BJP के किस प्रत्याशी को किया वोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/25/4d44d9b9f51140057c2b12f52b97ee8e1708875760595878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Rajya Sabha Elections: उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. इस बीच राष्ट्रीय लोकदल ने विधायकों की एक तस्वीर सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की है. तस्वीर के साथ लिखा गया है- पार्टी के सभी 9 विधायकों ने एकसाथ, एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ जी को वोट किया. राष्ट्रीय लोकदल का वोट किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं के हक में है. हर वोट भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी के विचारों से प्रभावित और प्रेरित है. सभी माननीय विधायकों का धन्यवाद है जिन्होंने देश की मूल भावना के प्रति, चौधरी साहब के आदर्शों, मानकों और उनके सपनों के प्रति अपनी कड़ी मुहर लगाई है.
राज्यसभा चुनाव में वोटिंग के बाद आरएलडी विधायक गुड्डु चौधरी ने कहा कि , ''पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशानुसार हमारे 9 विधायकों ने एनडीए के पक्ष में वोट किया है.''
पार्टी के सभी 9 विधायकों ने एकसाथ, एकमत होकर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी संजय सेठ जी को वोट किया। राष्ट्रीय लोकदल का वोट किसान, नौजवान, गरीब, महिलाओं के हक में है। हर वोट भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी के विचारों से प्रभावित और प्रेरित है।
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) February 27, 2024
सभी माननीय विधायकों का… pic.twitter.com/xJ11dftbI2
इस बीच अपना दल नेता और यूपी के मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने कहा, "यह नमूना है, लोकसभा चुनाव आते-आते अभी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. उन्हें(अखिलेश यादव) विचार करना चाहिए कि उनके लोग उनसे क्यों भाग रहे हैं."
यूपी के मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि, "हमारे 8 उम्मीदवार जीतेंगे क्योंकि हमारे पास बहुमत है.हर जन प्रतिनिधि अपने राज्य और निर्वाचन क्षेत्र में विकास और सुरक्षा चाहता है, ऐसे विधायक हमें वोट देंगे."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)