(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajya Sabha Election: विधायकों की टूट पर भड़के राम गोपाल यादव, कहा- 'कुछ लोग कुकुरमुत्ते की तरह'
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी में टूट पर सपा सांसद रामगोपाल यादव का बड़ा बयान आया है.
Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव के बीज समाजवादी पार्टी के कई नेता बीजेपी को ओर जाते दिख रहे हैं. पार्टी में हुई इस टूट को लेकर सपा महासचिव रामगोपाल यादव का बड़ा बयान आया है. उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं की तुलना कुकरमुत्ते से कर दी है और कहा कि चुनाव के वक्त विधायकों का टूटना आम बात हैं.
राज्यसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव के चाचा और सपा सांसद रामगोपाल यादव काफी एक्टिव नजर आ रहे थे. पल्लवी पटेल भी जब अपना वोट देने विधानभवन पहुंची तो रामगोपाल यादव भी उनके साथ दिखाई दिए. इस बीच जब उनसे विधायकों की टूट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "कुछ लोग कुकुरमुत्ते की तरह होते हैं. हमारे यहां भी उग आए हैं. पार्टी में टूट-फूट चुनाव के वक्त होना आम बात है. "
अखिलेश यादव ने भी जताई नाराजगी
इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने भी सपा विधायकों की क्रॉस वोटिंग को लेकर नाराजगी जताई थी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि "बीजेपी जीतने के लिये कोई भी हथकंडा अपनाएगी. राज्यसभा के चुनाव में बीजेपी ने सबकुछ किया. मुख्यमंत्री फोन कर रहे है और दिल्ली तक से फ़ोन आ रहे हैं तो फिर कौन मना कर सकता है. जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा. सभी को कोई न कोई डील मिली होगी. हमारे पास देने को कुछ नहीं है."
शिवपाल यादव ने दी चेतावनी
सपा नेता शिवपाल यादव ने भी सपा विधायकों की टूट पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि "हमें सब कुछ पता चल रहा है. वे लोग समाजवादी पार्टी के चिह्न पर चुनाव जीते हैं. अगर ऐसा होता है तो हमें भी आगे देखना पड़ेगा." वहीं सपा नेता राजेन्द्र चौधरी ने भी कहा कि "जो भी धोखा देगा अपनों को धोखा देगा. जनता देख रही है क्या हो रहा है? चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए. सत्ता का दुरुपयोग जो लोग करेंगे वे लोकतंत्र के हितैषी नहीं है."