Rajya Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के करीबी विधायक ने दिया इस्तीफा, चुनाव में बीजेपी को दे सकते हैं वोट
Manoj Pandey Resign: यूपी में राज्यसभा चुनाव के बीच सपा के लिए मुश्किलें बढ़ती चली जा रही हैं. अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी ने इस्तीफा दे दिया है.
![Rajya Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के करीबी विधायक ने दिया इस्तीफा, चुनाव में बीजेपी को दे सकते हैं वोट rajya sabha election 2024 samajwadi party mla manoj pandey amid Rajya Sabha elections, MLA resigns after voting for BJP Rajya Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के करीबी विधायक ने दिया इस्तीफा, चुनाव में बीजेपी को दे सकते हैं वोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/a637c7d0d0594d285856b3f697a534971708948262885369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Rajya Sabha Polls 2024: यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए जारी मतदान के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी नेता मनोज पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है. मनोज पांडेय ने सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि मनोज, अब भारतीय जनता पार्टी को वोट कर सकते हैं.
सपा नेता अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी में मनोज ने कहा- अवगत कराना है कि आपके द्वारा हमें सपा विधानमंडल दल उ.प्र. विधानसभा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया था. अतः मैं मुख्य सचेतक के पद से त्यागपत्र दे रहा हूं. कृप्या इसे स्वीकार करने की कृपा करें.
इस बीच दावा है कि मनोज पांडेय ने सीएम योगी आदित्यनाथ से वार्ता की. मनोज पाण्डेय के घर दया शंकर सिंह पहुंचे. सूत्रों का दावा है कि दयाशंकर अपने साथ लेकर वोट कराने जाएंगे. सूत्रों के अनुसार दया शंकर ने मनोज पाण्डेय की फोन पर CM योगी से बात कराई.
#WATCH उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, "मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं... राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया। आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे… pic.twitter.com/cKxTDswJ23
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2024
क्या बोले योगी के मंत्री
मनोज पांडे के इस्तीफे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, "मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं. राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया. आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे हैं.
सपा विधायक राकेश सिंह किसको करेंगे वोट? अब खोला राज, जानिए क्या कहा
बता दें यूपी से BJP के राज्यसभा उम्मीदवार आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन, संजय सेठ हैं. वहीं सपा से आलोक रंजन, जया बच्चन और रामजीलाल सुमन प्रत्याशी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)