Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा दावा, पल्लवी पटेल पर भी दिया बयान
Rajya Sabha Elections 2024: सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हम जानते हैं कि बीजेपी के लोगों की नीति और नियत में क्या है. वे हमेशा दूसरे की पार्टी को आघात पहुचाने की पूरी कोशिश करते हैं.
![Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा दावा, पल्लवी पटेल पर भी दिया बयान Rajya Sabha Election 2024 SP MP Dimple Yadav React on Pallavi Patel Statement on Voting and PDA Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा दावा, पल्लवी पटेल पर भी दिया बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/eb891a24f92d0ef0bc88c8cc24a035dd1708264634368487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dimple Yadav on Rajya Sabha Election 2024: मैनपुरी एक निजी कार्यक्रम में पहुंचीं समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. सपा सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा PDA का समर्थन किया है और इस तरह की बातें हैं जो मीडिया द्वारा उठाई जा रही है, इसमें कोई तथ्य नही है. वहीं उन्होंने सपा विधायक और अपना दल (के) नेता पल्लवी पटेल द्वारा राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट को वोट न करने की बात पर भी प्रतिक्रिया दी.
सपा सांसद ने कहा कि पल्लवी पटेल जी का मैं बहुत सम्मान करती हूँ, वह समाजवादी पार्टी से विधायक हैं और अगर इस तरह की कोई बात है तो मैं समझती हूं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के माध्यम से पल्लवी पटेल जी की जो भी बात होगी वो सुलझा लेंगे. वहीं उन्होंने राज्य सभा की आठवीं सीट पर बीजेपी का जीत के दावे को लेकर कहा कि चुनाव हो जाए फिर पता चलेगा. डिंपल यादव ने कहा कि हम जानते हैं कि बीजेपी के लोगों की नीति और नियत में क्या है. वे हमेशा दूसरे की पार्टी को आघात पहुचाने की पूरी कोशिश करते हैं और जो जनता के मुद्दे हैं वो उनको बिल्कुल भी छूना नहीं चाहते.
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हम युवाओं में बेरोजगारी देखते हैं, जहां हम देख रहे है कि ऐसी व्यवस्था आई है कि आर्मी में जो जॉब्स हैं, अग्निवीर लेकर आए हैं. जहां युवाओं का भविष्य सुनिश्चित नहीं है, जहां हमारे किसान भाई भी बहुत परेशान हैं तो मैं समझती हूं इतने मुद्दे हैं, जिस तरह आवारा पशु की जो समस्या है, जो लगातार किसान झेल रहा है पूरे उत्तर प्रदेश में और महंगाई है. इसलिए जमीनी मुद्दों से यह सरकार बिल्कुल रूबरू नहीं होना चाहती है और ये किसी और ही एंगल में राजनीति को लेकर जा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)