UP Rajya Sabha Polls 2024: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया और समाचार लिखे जाने तक मतगणना रुकी हुई है.  इन सबके बीच सूत्रों का दावा है कि समाजवादी पार्टी के जिन विधायकों ने कथित क्रॉस वोटिंग की है, वह पिछले दो दिनों से लगातार सीधे गृह मंत्री अमित शाह के सम्पर्क में थे. दावा किया जा रहा है कि बागी विधायकों की उनसे बातचीत कराई गई थी. इन सब में यूपी बीजेपी के पूर्व प्रभारी सुनील बंसल ने अहम भूमिका अदा की. सूत्रों के अनुसार सुनील बंसल  गोपनीय दौरे पर लखनऊ आये थे जिन्होंने सीधे विधायकों की अमित शाह से बात कराई थी.


सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया कि अगर इस्तीफ़ा देते हैं तो हम अपनी पार्टी से आपको चुनाव लड़ाएंगे. अगर आप हारते हैं तो आपको विधान परिषद या निगम बोर्ड के अध्यक्ष पद पर समायोजित करेंगे. सूत्रों के अनुसार शाह ने बागियों को यह भी ऑप्शन दिया था कि अगर आप ये भी नहीं चाहते हैं तो होने वाले विधान परिषद के चुनाव में समायोजित करेंगे. जो काबिल होगा उसे लोकसभा लड़ाएंगे.


वहीं राज्यसभा चुनाव में वोट देने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि वह चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपनाएगी. वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि बागियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. जब सपा मुखिया अखिलेश यादव से उनके द्वारा बुलाई गई बैठक में सपा विधायकों की अनुपस्थिति के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा जो स्थिति का फायदा तलाश रहे हैं वे चले जाएंगे. जिनसे वादा किया गया था वे जाएंगे. बता दें कि राज्यसभा चुनाव मतदान के दिन सपा विधायक मनोज पांडेय ने विधानसभा में मुख्य सचेतक पद से भी इस्तीफा दे दिया और अपना त्यागपत्र सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भेज दिया है.


UP Rajya Sabha Elections: सपा के बागी विधायकों पर बरसीं डिंपल यादव, दी चेतावनी, जानें- क्या कहा?