UP Rajya Sabha Polls 2024: उत्तर प्रदेश की राजनीति के लिए आज का दिन बहुत अहम है. राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. यह चुनाव न सिर्फ मौजूदा राज्यसभा की राह तय करेगा बल्कि लोकसभा चुनाव के लिए भी इससे कई नए रास्ते खुल सकते हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी को आशंका है कि उसके कई विधायक बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में क्रॉस वोट कर सकते हैं. 


सूत्रों का दावा है कि सपा के 10 विधायक भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में क्रॉस वोट कर सकते हैं. इन सबके बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव पर कहा, 'हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे. जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद ही उसमें गिरते हैं.भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है. जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे चले(भाजपा की तरफ) जाएंगे.'


उधर, राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों पर समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, 'वे लोग समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीते थे. अगर ऐसा होता है तो आगे हमें भी देखना पड़ेगा.'


Rajya Sabha चुनाव में वोटिंग से पहले सपा के बागियों को शिवपाल यादव की चेतावनी, जानिए क्या कहा



दूसरी ओर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा में भगदड़ मची हुई है. सारे लोग भाग रहे हैं. हमारे 8 और सपा के 2 प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं. राज्यसभा में पीएम मोदी के नेतृत्व में काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी विकास कर रहा है, इससे प्रेरित विधायक चाहते हैं कि बीजेपी प्रत्याशी जिताएं.समाजवादी पार्टी ने तीसरा उम्मीदवार उतारकर गलती की, उनके पास पर्याप्त संख्या नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने तीसरा उम्मीदवार खड़ा किया.जब वोटों की गिनती होगी, तो 8 भाजपा उम्मीदवार और 2 समाजवादी उम्मीदवार जीतेंगे.''