Rajya Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के लिए हार की वजह बने उनके फैसले? इस वजह से बढ़ी नाराजगी, कमजोर पड़ा फॉर्मूला
Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के रिजल्ट से अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. लेकिन इस रिजल्ट और पार्टी के विधायकों की बागवती से एक और संदेश मिल रहा है.
![Rajya Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के लिए हार की वजह बने उनके फैसले? इस वजह से बढ़ी नाराजगी, कमजोर पड़ा फॉर्मूला Rajya Sabha Election Akhilesh Yadav decision of PDA formula and Swami Prasad Maurya reason for defeat ann Rajya Sabha Election 2024: अखिलेश यादव के लिए हार की वजह बने उनके फैसले? इस वजह से बढ़ी नाराजगी, कमजोर पड़ा फॉर्मूला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/d5f811a2e4060be22b13c60401e09d3c1709083485468899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर हो रही वोटिंग में मंगलवार को 8 सीटें बीजेपी के खाते में गई तो वहीं दो सीट पर ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीत पाए. बीजेपी ने अपने आठवें प्रत्याशी को जिताने के लिए सपा के सात विधायकों को तोड़ लिया. पीडीए को मजबूत करने का नारा देने वाले अखिलेश यादव की पार्टी से बागी हुई सात विधायकों में पांच विधायक अगड़ी जाति से आते हैं.
समाजवादी पार्टी के जिन विधायकों ने मंगलवार को क्रॉस वोटिंग कर बीजेपी के प्रत्याशी को वोट दिया है, उनमें मनोज पांडेय, राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह ,विनोद चतुर्वेदी ,पूजा पाल और आशुतोष मौर्या हैं. इन सात विधायकों में मनोज पांडेय, राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और विनोद चतुर्वेदी अगड़ी जाति से आते हैं. पीडीए का नारा बुलंद करने वाली पार्टी के नेता अखिलेश यादव से उनकी पार्टी के पांच अगड़ी जाति के विधायकों ने रिश्ता तोड़ लिया है.
Survey: सर्वे के आंकड़े ने चौंकाया, जानिए यूपी में INDIA गठबंधन और NDA को कितनी मिल रही सीटें
क्या बोले वरिष्ठ पत्रकार
वरिष्ठ पत्रकार पंकज सिंह ने एबीपी लाइव से इन अगड़े विधायकों की टूट पर कहा कि पीडीए को आगे बढ़ाने में सपा ने एक लिमिट क्रॉस कर दी थी. उन्होंने कहा कि नेताजी के समय भी पीडीए था लेकिन अगड़ों का भी सम्मान होता था. आज की तारीख में अगड़ों का वहां सम्मान नहीं हो रहा था. उन्होंने कहा कि जब 2002 में भाजपा की सरकार गई तो बसपा को समर्थन किया भाजपा ने और तब राजपूतों, ब्राह्मणों , भूमिहारों ने समर्थन कर मुलायम सिंह की सरकार अगले चुनाव में बनवाई.
पंकज सिंह ने आगे कहा कि फिर 2012 में राजपूतों ने, ब्राह्मणों और वैश्य समाज समेत अगड़ों ने सपा को मजबूती से वोट किया, पर अखिलेश जी ये सब भूल कर एक तरफा महिमंडम शुरू कर चुके थे. इसके बाद जो लोग वहां थे वो घुटन जैसा महसूस कर रहे थे. हालांकि कई लोग आज भी हैं जिसमें अरविंद सिंह गोप और ओमप्रकाश सिंह सरीखे लोग हैं. लेकिन वो लोग आज वहां हाशिए पर हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी के बयान पर अखिलेश यादव को सामने आने चाहिए था. किसी एक वर्ग को संतुष्ट करने में किसी एक वर्ग को नाराज करना ठीक नहीं है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)