Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को BSP विधायक ने क्यों दिया वोट? खुद खोले राज
UP Politics: यूपी में हुए राज्यसभा चुनाव में बसपा विधायक ने बीजेपी को समर्थन दिया, जिसे लेकर बसपा के रवैये पर सवाल उठ रहे हैं, जिसका जवाब उमाशंकर सिंह ने खुद दिया है.
Rajya Sabha Election Results: यूपी में राज्यसभा की दस सीटों के लिए हुए चुनाव में सपा के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की और बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने भी बीजेपी के पक्ष में ही वोट किया. जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती पर एक बार फिर से बीजेपी के साथ पर्दे के पीछे से सांठ-गांठ के आरोप लग रहे हैं. जिसपर बसपा विधायक ने प्रतिक्रिया दी और बताया कि उन्होंने क्यों बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वोट किया.
बहुजन समाज पार्टी ने इस बार लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान किया है. बसपा सुप्रीमो लगातार खुद को सत्ताधारी दल बीजेपी से अलग बताती रही है और कई बार बीजेपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते भी दिखती हैं बावजूद इसके यूपी में उनके विधायक उमाशंकर सिंह ने बीजेपी के पक्ष में ही वोट किया, जिसके बाद सपा एक बार फिर से बसपा को बीजेपी की बी टीम बताने में लगी है.
बसपा विधायक ने क्यों दिया बीजेपी को वोट?
इस बीच जब बसपा विधायक से बीजेपी के समर्थन में वोट करने को लेकर सवाल किया गया तो उमाशंकर सिंह ने बताया कि उन्होंने संजय सेठ को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि संजय सेठ व्यवसायी हैं और मेरे मित्र हैं. हमारे पुराने संबंध रहे हैं. उन्होंने मुझसे दस बार वोट मांगा. बीजेपी या विपक्षी दलों में से किसी ने उनसे वोट नहीं मांगा. अगर कोई मांगता तो मैं विचार करता. ये मेरा व्यक्तिगत निर्णय हैं. इस संबंध में बसपा सुप्रीमो मायावती की ओर से कोई निर्देश नहीं दिया गया था. हम दोनों अच्छे मित्र हैं.
इस बीच उन्होंने बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की ख़बरों को भी निराधार बताया और कहा कि वो बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ थे और हैं. वो बसपा को छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं. दरअसल बसपा पर हमेशा पर्दे के पीछे से बीजेपी की मदद करने का आरोप लगता रहा है. जब भी बीजेपी को जरुरत होती है बसपा भारतीय जनता पार्टी के साथ ही खड़ी नजर आती है. यही वजह है कि बसपा विधायक द्वारा बीजेपी का समर्थन करने पर अब मायावती के रवैये को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
UP Politics: BJP और BSP गठबंधन कर गया कमाल? खुलकर चल रही पर्दें के पीछे की दोस्ती