Rajya Sabha Poll : यूपी की 11 और उत्तराखंड की 1 राज्यसभा सीट पर 10 जून को चुनाव, इन नेताओं का खत्म हो रहा कार्यकाल
Rajya Sabha Elections : संसद (Parliament) के ऊपर सदन के रिक्त सीटों के लिए 10 जून को चुनाव कराए जाएंगे. निर्वाचन आयोग (Elections Commission) के मुताबिक कुल 57 सीटों के लिए चुनाव कराए जाने हैं.
Rajya Sabha Elections : ससंद (Parliament) के ऊपरी सदन राज्यसभा से जून-अगस्त के महीने में 57 सदस्य रिटायर हो रहे हैं. इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग (Elections commission) ने 10 जून को इन सभी सीटों पर चुनाव की घोषणा की है. ये सीटें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और हरियाणा की है. इनमें से एक सीट उत्तराखंड और 11 उत्तर प्रदेश की हैं जहां की सीटें 4 जुलाई को खाली हो रही हैं.
बागी सिब्बल और मायावती के विश्वासपात्र मिश्रा हो रहे रिटायर
अगर यूपी की बात करें तो यहां 11 राज्यसभा सीटें 4 जुलाई को खाली हो रही हैं. इस दिन रिटायर होने वालों में कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे इसके वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और पूर्व सीएम मायावती के भरोसेमंद सहयोगी सतीश मिश्रा का नाम भी शामिल है. यूपी से बीजेपी के पांच सांसद - सैयद जफर इस्लाम, जय प्रकाश, शिव प्रताप, संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर रिटायर हो रहे हैं जबकि सपा के तीन सांसद रेवती रमण सिंह, सुखराम सिह और विशंभर प्रसाद निषाद इस दिन अपना स्थान खाली करेंगे. सतीष चंद्र मिश्र के अलावा बसपा के अशोक सिद्धार्थ भी ऊपरी सदन से रिटायर होंगे. वहीं, पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है और यहां से कांग्रेस के सांसद प्रदीप टम्टा रिटायर हो रहे हैं.
10 जून की शाम को आएंगे नतीजे
57 सीटों पर चुनाव का नोटिफिकेशन 24 मई को जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवार 31 मई तक नामांकन दाखिल कर पाएंगे. अगर किसी उम्मीदवार को अपना नामांकन वापस लेना है उन्हें 3 जून से पहले यह फैसला करना होगा. मतदान 10 जून की सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और एक घंटे के बाद 5 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:
UP में बदलेगी राजनीति की तस्वीर? मायावती की ओर से सतीश मिश्रा कर सकते हैं आजम खान से मुलाकात