Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा में उत्तर प्रदेश की दस सीटों के लिए हुए चुनाव में मंगलवार को सपा के सात और सुभासपा के एक विधायक की क्रॉस वोटिंग के बीच भाजपा ने आठ और सपा ने दो सीटें जीतीं. कांग्रेस के समर्थन के बावजूद सपा अपने तीसरे प्रत्याशी आलोक रंजन को चुनाव नहीं जिता पाई. लेकिन इस जीत के बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को लेकर कई सवाल खड़े हो गए.
दरअसल, पहले सुभापसा के विधायक जगदीश नारायण राय ने कथित तौर पर सपा को वोट दिया. हालांकि इसका ओपी राजभर ने खंडन किया है. इसके बाद जब बीजेपी उम्मीदवारों की जीत हुई तो सभी जश्न मनाते नजर आए. इस पूरे जश्न के दौरान ओम प्रकाश राजभर का नजर नहीं आना चर्चा का विषय बना रहा. इस दौरान पार्टी के भी कोई बड़े नेता या विधायक नजर नहीं आए. इसके अलावा ओम प्रकाश राजभर द्वारा बीजेपी उम्मीदवारों की जीत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई.
UP Politics: BJP और BSP गठबंधन कर गया कमाल? खुलकर दिखी पर्दे के पीछे की दोस्ती
खामोश नजर आए राजभर
अब इन सभी वजहों से सुभासपा और ओम प्रकाश राजभर को लेकर तमाम सवाल खड़े होने लगें हैं. हालांकि वोटिंग से पहले भी सुभासपा विधायकों में फूट की बात सामने आ रही थी. वहीं सूत्रों की माने तो मंत्री नहीं बनाए जाने से ओम प्रकाश राजभर भी नाराज बताए जा रहे थे. हालांकि अब ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी की जीत पर खामोशी चर्चा का विषय बन गई है. अब उनको लेकर एक बार फिर से तमाम सवाल खड़े होने लगे हैं.
राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हुआ. 399 विधायकों को मतदान करना था, लेकिन सपा के दो और सुभासपा का एक विधायक जेल में होने के कारण वोट नहीं कर पाईं, जबकि एक विधायक महराजी देवी मतदान करने नहीं आईं. मतदान करने वाले 395 विधायकों में से एक विधायक का मत खारिज हो गया. वैध मतों के आधार पर मतगणना की गई. भाजपा के प्रत्याशियों को प्रथम वरीयता के 294 और सपा प्रत्याशियों को 100 मत मिले.