UP Politics: राज्यसभा चुनाव के बीच खास बनी ये तस्वीर, भावुक हुए सपा विधायक, अखिलेश यादव ने बंधाया ढाढ़स
Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी विधायक जिया उर रहमान बर्क विधानसभा में दादा के निधन के बाद भावुक नजर आए. यहां सपा के लिए वोट करने पहुंचे थे.
![UP Politics: राज्यसभा चुनाव के बीच खास बनी ये तस्वीर, भावुक हुए सपा विधायक, अखिलेश यादव ने बंधाया ढाढ़स Rajya Sabha Election Zia Ur Rehman Barq vote and seen with Akhilesh Yadav after Shafiqur Rahman Barq Death UP Politics: राज्यसभा चुनाव के बीच खास बनी ये तस्वीर, भावुक हुए सपा विधायक, अखिलेश यादव ने बंधाया ढाढ़स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/580d7a1374c44248ef6129c8c9a3009f1709090420438899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajya Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान बर्क का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया. उन्हें मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बर्क को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संभल से सपा का उम्मीदवार बनाया गया था. लेकिन उनके निधन और राज्यसभा चुनाव के बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
दरअसल, इस तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ ज़िया उर रहमान बर्क़ नजर आ रहे हैं, ये सपा के विधायक हैं और सांसद शफीकुर्रहमान बर्क़ इनके दादा हैं. दादा के निधन के बाद जिया उर रहमान बर्क विधानसभा में सपा के लिए वोट करने पहुंचे, इस दौरान अखिलेश यादव के सामने भावुक हो गए. हालांकि अखिलेश यादव ने उन्हें ढाढ़स बंधाया और सांसद बर्क के निधन पर शोक भी जताया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, कई बार के सांसद जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब का इंतकाल, अत्यंत दु:खद. उनकी आत्मा को शांति दे भगवान. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि!
किडनी में थी इन्फेक्शन की समस्या
जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने बताया था कि सांसद शफीकुर रहमान बर्क को किडनी में इन्फेक्शन की समस्या थी. ऐसे में बीमारी की वजह से उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
शफीकुर रहमान बर्क के बारे में बता दें कि उनका जन्म 11 जुलाई 1930 को उत्तर प्रदेश के संभल में हुआ था. वह चार बार विधायक और पांच बार सांसद रहे हैं. उन्होंने पहली बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर 1996 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. वहीं, वह 2014 में बसपा से लोकसभा चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)