UP Rajya Sabha Polls 2024: अखिलेश यादव की डिनर पार्टी में नहीं पहुंचे 8 विधायक, सपा नेता ने कहा- जूतों की होगी बारिश
Rajya Sabha Elections 2024: राज्यसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव द्वारा आहूत डिनर पार्टी में कई विधायक नहीं पहुंचे. अब इस पर सपा नेता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
UP Rajya Sabha Elections: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा रात्रि भोज के आयोजन के संदर्भ में दावा किया जा रहा है कि कथित तौर पर 6-8 विधायक नहीं पहुंचे. पार्टी अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई बैठक में सपा के आठ विधायकों के नहीं पहुंचने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. अब इस पर सपा नेता ज़ाहिद बेग ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'बहुत से लोग नहीं आए हैं. हो सकता है कि वे लोग अपने काम में व्यस्त हों. बिकाऊ लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी. क्षेत्र में जूतों की बारिश होगी."
इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा था, 'सरकार की कोशिश होगी वे हर तरह का दबाव बनाएंगे लेकिन विधायक अपनी मर्जी से वोट डालेंगे. उन पर दबाव नहीं चलेगा.' अखिलेश के इस बयान पर भाजपा सांसद संतोष गंगवार ने भी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, ' मुझे लगता है कि अखिलेश यादव को डर लग रहा है. चुनाव की प्रक्रिया साफ है. हमने जितने प्रत्याशी खड़े किए हैं वे सभी जीतेंगे. उन्हें(अखिलेश यादव) लग रहा है कि परिणाम उनके खिलाफ रहेंगे इसलिए वे ऐसी भूमिका बना रहे हैं.
RLD की वजह से सपा की डिनर पार्टी में नहीं गए विधायक? जयंत चौधरी के करीबी का बड़ा दावा
राज्यसभा के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मंगलवार को चुनाव होना है लेकिन कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य विधानसभा में अपने संख्या बल के आधार पर भाजपा सात जबकि समाजवादी पार्टी तीन उम्मीदवारों को चुनाव जिताने में सक्षम है लेकिन भाजपा द्वारा उद्योगपति संजय सेठ को अपना आठवां उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यह मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. अगर भाजपा के आठवें उम्मीदवार के पक्ष में ‘क्रॉस वोटिंग’ हुई तो सपा को अपना तीसरा प्रत्याशी जीताने में मुश्किल हो सकती है.