UP Rajya Sabha Elections 2024: राज्यसभा के लिए आज वोटिंग हो रही हैं. वहीं सपा के सात से आठ विधायक टूटने वाले माने जा रहे हैं. कल हुए डिनर पॉलिटिक्स में मुकेश वर्मा, महाराजी देवी, पूजा पाल, राकेश पांडे , विनोद चतुर्वेदी , राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह डिनर में नहीं पहुंचे थे. इनमें से इन्हीं के टूट कर भाजपा के पक्ष में वोट देने के आसार हैं. अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि जिनको लाभ मिलना होगा वह जरूर भाजपा के साथ चले जाएंगे. वहीं सपा के 7-8 विधायक भाजपा को वोट दे सकते हैं.


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चंडीगढ़ में आपने देखा कि किस तरीके से अधिकारियों से मिलकर क्या हुआ और अगर बैलेट पेपर ना होता, सीसीटीवी कैमरे ना होता तो परिणाम कुछ और दिखाई देता .वहीं सपा के तरफ से जिन लोगों के बागी होने की सूचना हैं. उसमें विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और राकेश पांडे भी हैं. सपा के 7-8 विधायक टूट कर भाजपा के प्रत्याशी को वोट दे सकते हैं. वहीं राकेश सिंह बोले अंतरात्मा की आवाज पर वोट दूंगा.


'अखिलेश यादव विधानसभा में क्या बोले'
अखिलेश यादव ने बोला कि उम्मीद है सपा के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे पर जो खबरें आ रही हैं वो सभी जानते हैं. जो दूसरों के लिए काटे बोते हैं, एक दिन उनके लिए भी कांटे मिलते हैं. जो दूसरों के लिए गड्ढे खोदते हैं, एक दिन वह खुद ही उस गड्ढे में गिरते हैं. अखिलेश ने कहा कि चंडीगढ़ में भी आपने देखा कि किस तरीके से अधिकारियों से मिलकर क्या हुआ और अगर बैलट पेपर ना होता, सीसीटीवी कैमरे ना होता तो परिणाम कुछ और दिखाई देता है. पर सुप्रीम कोर्ट को बधाई जिसने चंडीगढ़ और लोकतंत्र को बचाया. भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए कोई भी हाथ कंडा अपना सकती है, कोई भी लाभ देने का आश्वासन दे सकती है. ये बीजेपी है जीतने के लिए सब कुछ करेगी. अखिलेश ने कहा जिनको लाभ मिलना होगा वह जरूर भाजपा के साथ चले जाएंगे या जिनको बहुत वादा किया होगा वह चले जाएंगे भाजपा के साथ.


ये विधायक कर सकते हैं भाजपा को वोट 
सपा की तरफ से जिन लोगों के बागी होने की सूचना है. उसमें से विधायक राकेश प्रताप सिंह खुद गाड़ी चलाकर विधानसभा पहुंचे वोट देने, उनके साथ अभय सिंह और राकेश पांडे भी साथ पहुंचे. इस दौरान राकेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है, पर वो अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने जा रहे हैं. जब अंतरात्मा की आवाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा थोड़ी देर में सब बता दिया जायेगा. राकेश सिंह ने कहा जय श्री राम, जय सियाराम मैं सदन में भी बोल चुका हूं. राम कण-कण में है, राम रोम - रोम में हैं.


ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, शफीकुर्ररहमान बर्क का इंतकाल