Rajya Sabha Elections 2024: 'मैं अपनी जीत को लेकर...', राज्यसभा चुनाव की वोटिंग को लेकर बोले बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ
UP Rajya Sabha Polls 2024: बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ समाजवादी पार्टी में रहते पार्टी के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं. समाजवादी पार्टी ने उन्हें साल 2016 में सपा की तरफ से राज्यसभा भी भेजा था.
UP Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव 2024 में यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है, इसी बीच बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ का बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ ने 15 सीटों पर द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव पर कहा "मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं. पहले दिन से ही मेरे पास संख्या बल था, इसलिए मैंने चुनाव लड़ा." सूत्रों की मानें तो बीजेपी के आठवें उम्मीदवार संजय सेठ को ही सबसे अधिक वोट पड़े हैं.
बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी में 10 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस चुनाव के लिए बीजेपी ने पहले 7 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे लेकिन बाद में 8वें उम्मीदवार के तौर पर संजय सेठ को उतारकर बीजेपी ने इस चुनाव को दिलचस्प बना दिया था. वहीं अब सपा के तीसरे उम्मीदवार के जीतने के कम चांस हैं. संजय सेठ पहले सपा में थे और सपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा था लेकिन फिर वह बीजेपी में शामिल हो गए.
अखिलेश यादव के करीबियों में होती थी गिनती
बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबियों में गिने जाते थे और उनकी गिनती अखिलेश यादव के करीबियों में भी होती थी. संजय सेठ एक प्रतिष्ठित उद्योगपति हैं और वह लखनऊ स्थित प्रतिष्ठित शालीमार रियल एस्टेट कंपनी में संजय सेठ पार्टनर हैं. इतना ही नहीं बीजेपी उम्मीदवार संजय सेठ समाजवादी पार्टी में रहते पार्टी के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
साल 2019 से बीजेपी के सदस्य हैं संजय सेठ
समाजवादी पार्टी ने उन्हें साल 2016 में सपा की तरफ से राज्यसभा भी भेजा था. संजय सेठ साल 2019 से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. अब देखना ये है कि क्या संजय सेठ इस चुनाव में जीत हासिल करके फिर से राज्यसभा जा पाएंगे या नहीं.